ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ये नरसंहार से कम नहीं
यूपी में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार पर सख्त टिप्पणी की है. अदालत ने कहा कि, ये आपराधिक कृत्य है और किसी नरसहांर से कम नहीं.
![ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ये नरसंहार से कम नहीं Allahabad high court Said that death due to non supply of Oxygen not less than Genocide ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ये नरसंहार से कम नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/11/4659f9d28507c57557709abe9d85eb74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब हैं. राज्य के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों ने दम तोड़ दिया है. चारों तरफ हाहाकार की स्थिति है. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार पर सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने इस संबंध में कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने से कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत एक आपराधिक कृत्य है. यही नहीं, अदालत ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि, ये उन लोगों द्वारा किया गया नरसंहार है, जिन पर ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
ऑक्सजीन की कमी से लगातार हो रही हैं मौतें
गौरतलब है कि, यूपी में संक्रमण से मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है. कई मामलों में ऑक्सीजन का लेवल गिरता जाता है और उन्हें बचाने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता पड़ता है. चूंकि, प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और दूसरी ओर ऑक्सीजन गैस की मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके चलते अस्पतालों में मरीज जान गंवा रहे हैं.
Death of Covid patients just for non supplying of oxygen to the hospitals is a criminal act and not less than a genocide by those who have been entrusted the task to ensure continuous procurement and supply chain of the liquid medical oxygen: Allahabad High Court
— ANI (@ANI) May 4, 2021
बीते 24 घंटे में 25,858 नये मामले
वहीं, यूपी में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 25,858 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस दौरान 352 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,72,568 हो गई है. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या अब 13,68,183 पहुंच चुकी है. वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,798 हो गया है.
ये भी पढ़ें.
Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना के 25,858 नए मामले, 352 मरीजों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)