समलैंगिक होने पर बर्खास्त किए गए होम गार्ड को HC ने किया बहाल, कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में इस मामले में कहा था कि एक व्यक्ति का लैंगिक झुकाव उसकी व्यक्तिगत पसंद है और इसे किसी तरह से अपराध मानना उस व्यक्ति के निजता के अधिकार में हस्तक्षेप होगा.
![समलैंगिक होने पर बर्खास्त किए गए होम गार्ड को HC ने किया बहाल, कही ये बात Allahabad High Court Says, Treating sexual orientation as offence interferes with right to privacy समलैंगिक होने पर बर्खास्त किए गए होम गार्ड को HC ने किया बहाल, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/20004211/Allahabad-High-Court-0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हाल ही पारित एक आदेश में एक होम गार्ड को बहाल करने का निर्देश दिया. बुलंदशहर के उक्त होम गार्ड को समलैंगिक होने के कारण नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. अदालत ने कहा, ''सार्वजनिक स्थल पर एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों के बीच लगाव के किसी तरह के प्रदर्शन तब तक अभद्रता की श्रेणी में नहीं आता जब तक इससे जन व्यवस्था बिगड़ने की संभावना नहीं रहती. इसे बहुसंख्यक नजरिए के आधार पर नहीं लिया जा सकता.''
उक्त आदेश पारित करते हुए जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने कमांडेंट जनरल, होम गार्ड, मुख्यालय, लखनऊ को याचिकाकर्ता को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का निर्देश दिया और कहा कि याचिकाकर्ता सभी बकाए और मानदेय पाने का पात्र होगा और उसे देय मानदेय का नियमित भुगतान किया जाएगा. अदालत ने कहा, ''सरकार द्वारा दाखिल जवाबी हलफनामे के पैराग्राफ -8 से उस अधिकारी के दृष्टिकोण का पता चलता है जिसने सेवा समाप्ति का आदेश पारित किया था. याचिकाकर्ता के लैंगिक झुकाव को अप्रिय गतिविधि में लिप्त बताया गया है जो कि नवतेज सिंह बनाम केंद्र सरकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के विचारों का पूरी तरह से उल्लंघन है.''
व्यक्ति का लैंगिक झुकाव उसकी व्यक्तिगत पसंद
''सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में इस मामले में कहा था कि एक व्यक्ति का लैंगिक झुकाव उसकी व्यक्तिगत पसंद है और इसे किसी तरह से अपराध मानना उस व्यक्ति के निजता के अधिकार में हस्तक्षेप होगा.''
इस तरह से अदालत ने 11 जून, 2019 को जारी बर्खास्तगी का आदेश निरस्त कर दिया. यह आदेश बुलंदशहर के जिला कमांडेंट (होम गार्ड) द्वारा पारित किया गया था. उस होम गार्ड का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके आधार पर होम गार्ड को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. हाई कोर्ट द्वारा बर्खास्तगी निरस्त करने का आदेश दो फरवरी, 2021 को पारित किया गया.
यह भी पढ़ें-
कासगंज: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, बिकरू कांड से भी नहीं लिया सबक?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)