Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के सात एडिश्नल जज आज सोमवार को स्थाई न्यायाधीश पद की लेंगे शपथ. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर सुबह 10 बजे शपथ दिलाएंगे. चीफ जस्टिस कोर्ट रूम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह होगा. स्थायी न्यायाधीश की शपथ लेने एडिश्नल जजों में न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा, न्यायमूर्ति रेणु अग्रवाल, न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा, न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन, न्यायमूर्ति शिव शंकर प्रसाद, न्यायमूर्ति गजेंद्र कुमार और न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं.
सात एडिश्नल जज आज लेंगे स्थायी न्यायमूर्ति पद की शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में सभी न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सातों एडिश्नल जजों को स्थाई जज बनाए जाने की मंजूरी दी है. मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस के स्पेशल सेक्रेट्री राजिन्दर कश्यप की तरफ से अधिसूचना जारी की गई थी. अधिसूचना के मुताबिक न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा, रेणु अग्रवाल, राम मनोहर नारायण मिश्रा, मयंक कुमार जैन, शिव शंकर प्रसाद, गजेंद्र कुमार और नलिन कुमार श्रीवास्तव को इलाहाबाद हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नत किया जाता है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों की तेजी से सुनवाई
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किए जाने की उनके नामों की सिफारिश की थी. सातों एडिश्नल जजों के स्थाई न्यायमूर्ति बनने से अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगातार बढ़ रहे मुकदमों की सुनवाई तेज होगी. न्यायिक प्रक्रिया के सुचारू और प्रभावी होने में भी काफी हद तक मदद मिलेगी.