Allahabad High Court on UPPSC Cut-Off Marks: यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस 2019, पीसीएस 2020 और समीक्षा अधिकारी 2016 की प्रारम्भिक भर्ती परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स जारी करने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) से पूछा है कि अब तक कट ऑफ मार्क्स क्यों नहीं जारी किए गए हैं. हाईकोर्ट ने यूपी लोक सेवा आयोग को एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. याचिका में तीनों भर्तियों की प्रारम्भिक परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स जारी करने की मांग की गई है.


आयोग ने दी ये दलील -


हाई कोर्ट में याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अनुज कुमार मिश्रा ने उनका पक्ष रखा. जबकि यूपी लोक सेवा आयोग के अधिवक्ता की ओर से दलील दी गई कि कट ऑफ मार्क्स जारी किए जा चुके हैं. वहीं आयोग के अधिवक्ता की ओर से दी गई दलील का याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने विरोध किया. उनके अधिवक्ता ने कहा कि अंतिम परीक्षा परिणाम का कट ऑफ मार्क्स और मार्कशीट जारी हुई है, प्रारंभिक परीक्षा की नहीं.


अगले सुनवाई एक हफ्ते बाद -


बता दें कि प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के रश्मि मिश्रा व प्रशान्त पाण्डेय की ओर से ये याचिका दाखिल की गई है. मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते के बाद होगी. गौरतलब है कि समीक्षा अधिकारी 2016 में 303 पद, पीसीएस 2019 में 453 पद और पीसीएस 2020 में 487 पद थे.


तीनों भर्तियों में मेंस परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स जारी हो चुका है और तीनों भर्तियों में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी हो चुकी है. जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई.


यह भी पढ़ें:


Delhi University Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन के बचे हैं इतने दिन 


Delhi Job Alert: NIT दिल्ली में प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, ये है डायरेक्ट लिंक