Allahabad High Court: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ (Lucknow Bench) ने 2003 की हत्या के एक मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) को बरी किए जाने के खिलाफ एक सरकारी अपील पर अंतिम सुनवाई के लिए 16 मई की तारीख तय की है. न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति सरोज यादव की पीठ ने शिकायतकर्ता द्वारा दायर एक आवेदन पर गुरुवार को आदेश पारित किया, जिसने 2003 में मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.


शिकायतकर्ता के अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने तर्क देते हुए कहा कि मिश्रा को हत्याकांड में बरी करने के खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी जबकि वादी की ओर से भी बरी करने के आदेश को रिवीजन दाखिल कर चुनौती दी गयी थी. अधिवक्ता ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने 22 नवंबर 2013 को अपील पर शीघ्र सुनवाई का आदेश जारी किया था.


UP MLC Election 2022: यूपी में कल 36 सीटों पर एमएलसी चुनाव, मैदान में 95 उम्मीदवार, 739 मतदान केंद्र, जानें सब कुछ


24 वर्षीय युवक की हत्या मामले में दर्ज है केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम


अपील पर पीठ ने 12 मार्च 2018 को सुनवाई पूरी करके आदेश सुरक्षित कर लिया था लेकिन बाद में बिना सुनवाई पीठ ने अपील को वापस सुनवाई के लिए लगा दिया जिसके बाद भी अभी इस अपील पर फैसला नहीं हो सका. अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी और अन्य का नाम लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में 24 वर्षीय प्रभात गुप्ता की हत्या के मामले में दर्ज किया गया था जिसकी 2003 में तिकुनिया इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


लखीमपुर खीरी में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की एक अदालत ने पर्याप्त सबूतों के अभाव में 2004 में मिश्रा और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था. इसी मामले में मृतक के परिजनों की ओर से याचिका दायर की गई थी.


UP MLC Election 2022: इलाहाबाद-कौशाम्बी सीट पर कांटे की टक्कर, केशव प्रसाद मौर्य समेत ये दिगग्ज हैं वोटर