Gyanvapi Masjid: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid Case) को लेकर बुधवार का दिन काफी अहम होने वाला है. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में इस मामले को लेकर बुधवार को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई दोपहर दो बजे शुरू होगी. इस मामले में हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में ये सुनवाई होगी. माना जा रहा है कि बुधवार को कोर्ट में यूपी सरकार (UP Government) को अपनी दलीलें पेश करनी होंगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद की सुनवाई होगी. दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली इस सुनवाई में पहले हिंदू और मुस्लिम पक्षों के ओर से अपनी दलीलें रखी जाएंगी. इसके बाद यूपी सरकार को अपनी दलीलें पेश करनी होंगी. बताया जा रहा है कि वक्फ एक्ट के तहत विवादित परिसर को वक्फ प्रापर्टी घोषित किए जाने के मामले में सुनवाई होगी.
जिला अदालत में पांच सितंबर को होगी सुनवाई
वहीं वाराणसी की जिला अदालत में मंगलवार को ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े मामले की सुनवाई हुई. अब इस मामले की अगली सुनवाई पांच सितंबर को होगी. इस याचिका में सर्वे के दौरान कथित तौर पर मिली शिवलिंग आकृति की तत्काल प्रभाव से प्रतिदिन पूजा करने की अनुमति देने की मांग रखी गई है.
जबकि मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से कोर्ट में एक पत्र रखा गया है. इस पत्र में मांग की गई है कि मुकदमा किसी भी तरह से मेंटेनेबल यानी पोषनीय नहीं है. ऐसे में इस मामले को खारिज कर दिया जाए. अब इस मामले में वाराणसी जिला अदालत की फास्ट ट्रैक कोर्ट पांच सितंबर को सुनवाई करेगी. बता दें कि ये मामला ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस वाले मूल केस से अगल है. इस मामले को मई 2022 में वाराणसी जिला अदालत की फास्ट ट्रैक कोर्ट को दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
UP Transfer News: यूपी में अब सीएम की मंजूरी के बिना नहीं होंगे तबादले, मंत्रियों को लेनी होगी इजाजत