UP News: हाई कोर्ट ने मानहानि के मामले में पत्रकार के दोषी साबित करने के फैसले को रखा बरकरार, एक लाख का देना होगा जुर्माना
UP News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आपराधिक मानहानि मामले में दो पत्रकारों और एक अखबार के प्रकाशक की दोषसिद्धि को बरकरार रखा है.
UP News: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 1994 में प्रकाशित एक इंटरव्यू को लेकर नौकरशाह अनंत कुमार सिंह द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में दो पत्रकारों और एक अखबार के प्रकाशक की दोषी साबित करने के फैसले को बरकरार रखा है. हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि अखबार में मुजफ्फरनगर के तत्कालीन जिलाधिकारी अनंत कुमार सिंह का मानहानिकारक साक्षात्कार प्रकाशित करने के लिए पत्रकार रमन कृपाल, कार्यकारी निदेशक ए के भट्टाचार्य और प्रकाशक संजीव कंवर दोषी हैं. हालांकि अदालत ने उन्हें अपराधी परिवीक्षा अधिनियम का लाभ प्रदान किया और परिवीक्षा पर रिहा कर दिया.
अदालत ने कृपाल को निर्देश दिया कि वह एक महीने में शिकायतकर्ता को एक लाख रुपए का भुगतान करें. इसके अलावा कंवर एवं भट्टाचार्य को सिंह को 50-50 हजार रुपये देने का निर्देश दिया गया. न्यायमूर्ति सिंह ने कृपाल, भट्टाचार्य और कंवर द्वारा संयुक्त रूप से दायर पुनरीक्षण याचिकाओं को खारिज करते हुए यह आदेश पारित किया.
विशेष मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, लखनऊ ने सिंह का 1994 में एक मानहानिकारक साक्षात्कार लिखने और प्रकाशित करने के लिए उन्हें 2007 में दोषी ठहराया था और सजा सुनाई थी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की एक अदालत ने 2012 में दोषसिद्धि की पुष्टि की, जिसके खिलाफ तीनों ने 2012 में पुनरीक्षण याचिका दायर की थी.