Akanksha Dubey मौत मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनाएगी फैसला, सिंगर समर सिंह को होगी जेल या बेल?
Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. एक्ट्रेस की मौत के मामले में सिंगर समर सिंह को आरोपी बनाया गया था.
Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Aakanksha Dubey) ने 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सिंगर समर सिंह को आरोपी बनाया गया था. जिस मामले में उन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई भी हुई. फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट आज आरोपी समर सिंह पर अपना फैसला सुनाने जा रही है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आकांक्षा दुबे की मौत के मामले पर आज जस्टिस समीर सिंह की सिंगल बेंच फैसला करेगी. फिलहाल समर सिंह एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आरोपी हैं और काफी समय से सलाखों के पीछे बंद हैं. जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे के करीब जस्टिस समीर सिंह की सिंगल बेंच इस पर अपना फैसला सुना सकती है. 4 अगस्त को इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया था.
समर सिंह के कारण की खुदकुशी
बता दें कि वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में 26 मार्च को संदिग्ध हालत में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव मिला था. इस मामले में सिंगर समर सिंह की वजह से खुदकुशी किए जाने की बात सामने आई थी. आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. फिलहाल समर सिंह इस मामले में लंबे समय से जेल में बंद हैं और उन्होंने जून महीने में जमानत याचिका दाखिल की थी.
एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्में
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 17 साल की छोटी उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. आकांक्षा दुबे ने मेरी जंग मेरा फैसला, मुझसे शादी करोगी, वीरों के वीर, फाइटर किंग, कसम पैदा करने वाले की 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'बुलडोजर को भी मोड़ देने का काम करूंगा', पदभार ग्रहण करते ही UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का एलान