(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Allahabad High Court: वकीलों की हड़ताल खत्म होने के बाद आज खुलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट, क्या थी मांग?
Allahabad High Court News: वकीलों की हड़ताल खत्म होने के बाद सोमवार से इलाहाबाद हाईकोर्ट खुलेगा. पिछले तीन दिनों से वकीलों की हड़ताल चल रही थी, जिससे अदालतों में काम नहीं हो रहा था.
Allahabad High Court Latest News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में तीन दिन तक चली वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई है. इसके बाद सोमवार को हाईकोर्ट फिर से खुलेगा. ऐसे में एक बार फिर अदालतों में रोजाना की तरह कामकाज शुरू हो सकेगा और कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई हो सकेगी. वकील पिछले तीन दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे थे.
वकीलों की हड़ताल खत्म होने के बाद आज से इलाहाबाद हाईकोर्ट खुलेगा और रेगुलर अदालतें बैठेंगी. शुक्रवार की शाम को चीफ जस्टिस ने हड़ताली वकीलों को आश्वासन दिया था, जिसके बाद वकीलों ने अपनी हड़ताल का स्थगित करने का फैसला लिया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकील बुधवार से तीन दिनों तक हड़ताल पर बैठे हुए थे.
दूसरी तरफ वकीलों की हड़ताल की वजह से अदालतों का कामकाज भी पूरी तरह ठप हो गया था. हड़ताल के चलते मुक़दमों की सुनवाई भी नहीं हो पा रही थी और वादियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. उनके लंबित मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी. आज जब वकीलों की हड़ताल खत्म हो जाएगी तो फिर से अदालतों में काम शुरू हो जाएगा.
वकीलों की हड़ताल की वजह
दरअसल बुधवार से वकील अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. वकीलों का आरोप था कि अदालतें मनमाने तरीके से काम कर रही हैं. एक तरफ वकीलों की सुनवाई नहीं की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भरी अदालतों में उन्हें अपमानित करने का काम किया जा रहा है. हाईकोर्ट बार ने कहा था कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी.
वकीलों की यह हड़ताल अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, अदालतों की मनमानी, मुकदमों को रिवाइज करने की पुरानी पद्धति नहीं माने जाने, मुकदमों में मनमाना फैसला सुनाए जाने, हाई कोर्ट रूल्स में बदलाव के बिना ही फाइलिंग में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में बदलाव किए जाने और एडवोकेट रोल का डाटा नहीं दिए जाने जैसे मुद्दों को लेकर की गई थी.
UP: अलीगढ़ में मौजूद है स्वतंत्रता सेनानियों का बंकर, जहां से लिखी जाती थी जीत की पटकथा