Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की अर्जी पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा को चुनौती
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर के मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 29 अप्रैल को 10 साल की सजा सुनाई है. जिसके खिलाफ मुख्तार अंसारी ने हाईकोर्ट में सजा को चुनौती है.
Mukhtar Ansari News: पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में आज सुनवाई होगी. मुख्तार ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर गैंगस्टर (Gangster Act) मामले में मिली 10 साल की सजा को चुनौती दी है. हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी के वकील उपेंद्र उपाध्याय ने सर्टिफिकेट दाखिल कर चुके हैं. सर्टिफिकेट के ज़रिए कोर्ट को बताया है कि इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद मुख्तार अंसारी 12 साल 4 महीने से जेल में बंद हैं.
मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर के मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 29 अप्रैल को 10 साल की सजा सुनाई है. जिसके खिलाफ मुख्तार अंसारी ने हाईकोर्ट में सजा को चुनौती है. मुख्तार अंसारी की याचिका पर आज जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी. मुख्तार के वकील उपेंद्र उपाध्याय का कहना है कि मुख्तार को गैंगस्टर मामले जितनी सजा मिली है, उससे ज्यादा सजा वो ट्रायल के दौरन भुगत चुके हैं. मुख्तार पिछले 12 साल 4 महीने से जेल में हैं.
हाईकोर्ट ने जेल अधीक्षक से मांगी रिपोर्ट
हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकारी वकील के माध्यम से बांदा जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है, कोर्ट में आज बांदा जेल के अधीक्षक की रिपोर्ट को दाखिल किया जा सकता है. पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में ही बंद है. गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार देकर 10 साल की सजा सुनाई थी. ये मामला कृष्णानंद राय की हत्या से जुड़ा हुआ था.
जानें- क्या था मामला?
आपको बता दें कि कृष्णानंद राय के साथ-साथ सात लोगों की हत्या हुई थी. कृष्णानंद राय की हत्या 2005 में मुहम्मदाबाद में की गई थी. जिसके दो साल बाद साल 2007 में मुख्तार और अफसाज अंसारी के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया गया था. इस केस की सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग की जरिए बांदा जेल से जुड़े थे.