प्रयागराज, एबीपी गंगा। इलाहाबाद जिले का नाम बदलने के बाद अब स्टेशनों का नाम भी बदल गया है। यानी अब से प्रयागराज के तमाम स्टेशनों का ना भी प्रयागराज से शुरू होगा। जिसके चलते अब इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन नाम का कोई भी स्टेशन नहीं रहा है, अब से ये प्रयागराज जंक्शन स्टेशन नाम से जाना जाएगा।
वहीं, इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग हो गया है। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन का नाम प्रयागराज छिवकी हो गया है। प्रयागघाट स्टेशन अब से प्रयागराज संगम नाम से जाना जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की है। जिसपर केंद्र सरकार ने एनओसी जारी कर दी। बता दें कि अक्टूबर 2018 में इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था ।
गौरतलब है कि इलाहाबाद का नाम बदलने के बाद नगर निगम, विकास प्राधिकरण समेत अन्य विभागों में भी नाम बदल दिए गए थे, लेकिन शहर के स्टेशनों का नाम अबतक नहीं बदला था। स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर साल 2018 में जिले का नाम बदलने के बाद जिला प्रशासन ने शासन और रेल मंत्रालय को चिट्ठी भेजी थी। वहां से इस पत्र को गृह मंत्रालय को भेजा गया और गृह मंत्रालय द्वारा स्टेशनों के नाम बदलने की इजाजत मिलने के बाद यूपी सरकार को पत्र जारी किया गया है। इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी प्रयागघाट के नाम बदल दिए गए है। इसको लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट भी किया है।
यह भी पढ़ें:
राम मंदिर ट्रस्ट में नौकरशाहों को शामिल करने पर महंत नरेंद्र गिरी ने उठाए सवाल, कही- बड़ी बात
शादी के बाद दारोगा जी को पता चली पत्नी की सच्चाई, बोले- किन्नर से करा दी गई शादी, दर्ज हुआ केस