Allahabad & Phulpur Lok Sabha Counting: फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीटों की मतगणना आज मुंडेरा मंडी परिसर में होगी . फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर छठें चरण में 25 मई को डाले गए थे वोट. फूलपुर सीट पर 48.91 फ़ीसदी और इलाहाबाद सीट पर 51.78 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.
मुंडेरा मंडी में सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना. मतगणना के लिए लगभग 1000 कार्मिक लगाए गए हैं. फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों के साथ ही भदोही सीट की दो विधानसभाओं के वोटों की होगी गिनती. कड़ी सुरक्षा की बीच कराई जाएगी मतगणना.
भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना सेंटर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. सुबह 6:30 बजे पर्यवेक्षकों , आरओ,एआरओ व प्रत्याशी या उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा. सबसे पहले सर्विस वोटर के ई पोस्टल बैलेट और अन्य वोटर्स के पोस्टल बैलट के वोटों की गिनती होगी.
हर विधानसभा में 14-14 टेबलें लगाईं
हर विधानसभा में 14-14 टेबलें लगाई गई हैं. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतगणना. फूलपुर लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवार और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
दोनों सीटों पर भाजपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है. फूलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल और इंडिया गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य के बीच कड़ा मुकाबला है.
तो वहीं इलाहाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं. चुनाव नतीजे आने के बाद जुलूस या प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा. जिले में धारा 144 लागू होने के चलते विजयी प्रत्याशी नहीं निकालेंगे जुलूस. मतगणना को लेकर मतगणना स्थल और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना के मद्देनजर ट्रैफिक डाइवर्जन भी किया गया है.