Prayagraj News Today: पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 136वां दीक्षांत समारोह बुधवार (27 नवंबर) को आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. 


इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को मेडल देंगे और साथ ही उन्हें संबोधित भी करेंगे. दीक्षांत समारोह में हिंदी के नामचीन साहित्यकार और चर्चित कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी जाएगी. यह समारोह कल सुबह 11 बजे से शुरू होगा.


इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के मुताबिक, दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी मंच से आठ मेधावी स्टूडेंट्स को मेडल देंगे, जबकि बाकी बचे 136 स्टूडेंट को परीक्षा अनुभाग मेडल देगा. 


कुमार विश्वास को मिलेगी मानद उपाधि
वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के मुताबिक, कुमार विश्वास को मानद उपाधि हिंदी कविता को समूची दुनिया में नई पहचान देने और हिंदी के प्रसार में सराहनीय योगदान देने की वजह से दी जा रही है.


गौरतलब है कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम और देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन सेशन को भी मानद उपाधि प्रदान कर चुका है. दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी के चांसलर आशीष कुमार चौहान होंगे. 


दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के मद्देनजर खास मेहमानों को छोड़कर बाकी सभी की गाड़ियां यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर ही पार्क कराई जाएंगी. 


सीएम इन छात्रों को देंगे मेडल
वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंच से संस्कृत विषय से एमए की छात्रा दीक्षा पांडेय, केमिस्ट्री से एमएससी की छात्रा रिया तिवारी, एमकॉम की छात्रा रिया वर्मा, लॉ स्टूडेंट नेहा उत्तम, ग्रेजुएशन की आंचल त्रिपाठी, बीएससी की मणि रश्मि, बीकॉम के शुभम कुमार यादव और बीए एलएलबी की छात्रा रितिका सिंह को अपने हाथों मेडल देंगे. 


दीक्षांत समारोह में हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी को छह और इकोनॉमिक्स के हर्षवर्धन वापजपेयी को चार मेडल दिए जाने हैं. दीक्षांत समारोह में एंट्री सिर्फ पास धारकों की ही रहेगी. 


यूनिवर्सिटी में कल नहीं होगी क्लास
प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के मुताबिक, दीक्षांत समारोह की वजह से बुधवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में क्लासेज नहीं चलेंगी और छुट्टी रहेगी. उनके मुताबिक उनके कार्यकाल में यूनिवर्सिटी क्रांति से शांति में तब्दील हुई है. यूनिवर्सिटी की पीआरओ डा जया कपूर का कहना है कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका वाड्रा बौखलाहट में बयान दे रहे- संभल पर बोले केशव प्रसाद मौर्य