Allahabad University: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर फायरिंग के बाद अब हालात काबू में हैं. यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों पर छात्रों ने फायरिंग का आरोप लगाया है. इसके बाद करीब दो घंटे तक यूनिवर्सिटी कैंपस जबरदस्त हिंसा की चपेट में रही. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, एडीश्नल पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि और डीएम संजय कुमार खत्री ने मोर्चा संभाला.
आक्रोशित छात्रों को शांत कराया गया है. अभी तक किसी आरोपी सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक पर हमले और फायरिंग के बाद छात्र उग्र हुए थे. अराजकता के दौरान दर्जनों वाहनों में तोड़ फोड़ की गई. कई वाहनों को आग के हवाले किया गया. यूनिवर्सिटी की कैंटीन में भी आगजनी हुई. करीब एक घंटे तक हुई पत्थर बाजी में कई बिल्डिंग के खिड़की के शीशे टूटे.
यूनिवर्सिटी कैंपस पूरी तरह से छावनी में तब्दील
यूनिवर्सिटी कैंपस पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. छात्र रुक रुक कर अब भी नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं. पत्थरबाजी में कई छात्रों, मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मियों औ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आईं हैं. वहीं, एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हालात नियंत्रण में है. प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को मौके पर भेजा गया है. छात्रों से पुलिस के अधिकारी बात कर रहे हैं. एडीजी ने कहा कि प्रयागराज मामले में पुलिस मुख्यालय से नजर रखी जा रही है. पुलिस कमिश्नर को वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है.
पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
पुलिस कमिश्नर ने बताया, 'पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक का सुरक्षा गार्डों से विवाद हुआ था. विवेकानंद पाठक से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. मेडिकल भी कराया जा रहा है. वीडियो फुटेज और इलेट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. छात्रों से संवाद कर उन्हें विश्वास में लिया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक दो बाइकों को आग के हवाले किया गया.
बीते दिन भी हुई थी झड़प
बीते दिन भी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों की फीस बढ़ोतरी को लेकर पुलिस से तीखी झड़प हो गई थी. इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा-तफरी मच गई थी. दरअसल, उस समय आंदोलन कर रहे कुछ छात्रों ने भू समाधी लेने का ऐलान किया था. उसके बाद भू समाधि लेने की कोशिश करते छात्रों को पुलिस ने जबरन हटाना शुरू कर दिया था. देखते ही देखते छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई और धक्का-मुक्की भी की गई थी. छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में अनशन स्थल के पास कब्र खोदी और भू समाधि लेने की कोशिश करने लगे.