भारत को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. दरअसल विश्व के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आठ प्रोफेसर शामिल हुए हैं. दीपावली के मौके पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. इलाहाबाद के इन आठ प्रोफेसर के शोध सबसे ज्यादा उल्लेखिए हुए हैं. प्रोफेसरों के इस बड़ी और शानदार उपलब्धि पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने अपनी शुभकामनाएं दी है.
किन आठ प्रोफेसर के नाम है शामिल
विश्व के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के जन आठ प्रोफसरों का नाम शामिल है और जिसका शोध सबसे ज्यादा उल्लेखित हुआ है. उनके नाम हैं. प्रोफेसर शिव मोहन प्रसाद (प्लांट बायोलाजी एंड बोटनी), प्रोफेसर बेचन शर्मा (बायोकेमेस्ट्री एंड मॉलीक्यूलर), प्रोफेसर अभय कुमार पांडेय (बायोकेमेस्ट्री), डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह (इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग), प्रोफेसर सैयद इब्राहिम रिजवी (बायोकेमेस्ट्री एंड मॉलीक्यूलर), प्रोफेसर देवेंद्र कुमार चौहान (प्लांट बायोलाजी एंड बाटनी), प्रोफेसर रवींद्र धर (एप्लाइड फिजिक्स) और प्रोफेसर एमसी चट्टोपाध्याय (जनरल केमेस्ट्री) हैं. आपको बता दें हर साल अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की लिस्ट जारी करती है.
यह लिस्ट सभी यूनिवर्सिटीज का सर्वे कराने के बाद जारी की जाती है. सर्वे में यह देखा जाता है कि दुनिया के किस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के शोध सबसे ज्यादा उल्लेखित हुए हैं. इसका अर्थ यह है कि उनके शोध पत्रों के द्वारा या उन्हें आधार बनाकर कितने शोध कार्य हुए या पेटेंट कराए गए है. इसके अलावा वैज्ञानिकों के शोध पत्र को भी देखा जाता है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने दी बधाई
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षक संग के अध्यक्ष प्रोफेसर राम सेवक दुबे ने उन सभी आठ प्रोफेसरों को इसके लिए बधाई दी है, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा इसी तरह से विश्वविद्यालय के प्रोफेसर परक शोध करते रहेंगे तो हमारे यूनिवर्सिटी का नाम अवश्य और ऊपर जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Charanjit Singh Channi सरकार पर सिद्धू ने फिर बोला जमकर हमला, इन फैसलों पर खड़े किए सवाल