Allahabad University Under Graduate Last Year Exams 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन (Allahabad University UG Last Year Exams 2022) आयोजित की जाएंगी. छात्रों के पुरजोर विरोध के बाद अंतत: विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का अपना निर्णय बदला और अब छात्रों की डिमांड के मुताबिक एग्जाम ऑनलाइन (Allahabad University UG Last Year Online Exams 2022) ही कराए जाएंगे. यही नहीं यूनिवर्सिटी ने इलाहाबाद विश्विद्यालय और संबंद्ध कॉलेजेस के स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की सांकेतिक तिथि भी जारी कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और एफिलेटेड कॉलेजेस में एग्जाम जून महीने के पहले (Allahabad University Exams In June) हफ्ते में शुरू होंगे. हालांकि अभी तारीखें साफ नहीं की गई हैं.


जल्द जारी होगा डिटेल्ड नोटिस –


विश्विद्यालय प्रशासन (Allahabad University Exam Schedule 2022) ने अभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है. पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही एग्जाम शेड्यूल रिलीज होगा. छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर परीक्षा की तारीखें देख पाएंगे.


बदला ऑफलाइन परीक्षा का प्लान –


बता दें कि पहले इलाहाबाद विश्विद्यालय ने परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का फैसला लिया था. इस सूरत में एग्जाम मई महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने थ लेकिन छात्रों के जबरदस्त विरोध के बाद यूनिवर्सिटी को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.


छात्रों का कहना था कि जब क्लासेस ऑनलाइन हुई हैं तो एग्जाम भी ऑनलाइन ही होने चाहिए. अंतत: विश्विद्यालय प्रशासन को छात्रों की मांग माननी पड़ी.


सेकेंड ईयर के छात्र किए गए प्रमोट –


ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए छात्रों का विरोध इतना बढ़ गया था कि डीएम और एसएसपी को बीच में पड़ना पड़ा. आखिर में यूनिवर्सिटी ने सेकेंड ईयर के छात्रों को ऐसे ही प्रमोट कर दिया और थर्ड ईयर के लिए ऑनलाइन एग्जाम कराने पर रजामंदी दी.


यह भी पढ़ें:


CUET 2022: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, अभी तक हुए करीब 10 लाख रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट 


Delhi Students Free Coaching: अब दिल्ली के 12वीं के छात्र मुफ्त में कर सकेंगे नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी, जानिए - क्या है प्लान