Allahabad University PhD Admissions 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University  Admissions 2021-22) में पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन (Allahabad University PhD Admssions 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए अप्लाई (Allahabad University Phd Registrations 2022) करना चाहते हों, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – allduniv.ac.in इस वेबसाइट से आप, इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश के बारे में विस्तार में जानकारी भी पा सकते हैं.


इतनी सीटों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन –


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स में एडमिशन कुल 614 सीटों पर होना है. इनमें से 227 सीटें यूनिवर्सिटी में हैं और 387 सीटें कॉन्सटीट्यूएंट कॉलेजेस में. कुल 41 विषयों में पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है.


ये है लास्ट डेट –


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीएचडी कोर्सेस में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है. इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 16 मई 2022 है. अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


कितना शुल्क देना होगा –


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने के वास्ते कैंडिडेट्स को 1660 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 800 रुपए देने होंगे.


प्रवेश-परीक्षा के आधार पर होगा चयन –


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीएचडी कोर्स में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर होगा. परीक्षा तारीखों के विषय में कुछ समय में आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा. कैंडिडेट्स ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, जानिए क्या है योग्यता और कब तक कर सकते हैं अप्लाई 


MP Government Job: भोपाल के Barkataullah Vishwavidyalaya में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, ये है लास्ट डेट