Allahabad University PGAT 2022 Last Date To Apply Extended: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) ने पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट (Allahabad University PGAT 2022) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक हों, वे इस मौके का फायदा उठाकर अप्लाई कर सकते हैं. पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट में अप्लाई करने की लास्ट डेट 01 जुलाई 2022 थी जिसे अब बढ़ाकर 08 जुलाई 2022 कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो पहले अप्लाई न कर पाएं हों वे अब कर सकते हैं.
जरूरी है ये प्रवेश परीक्षा पास करना –
बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स और रिसर्च प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए पीजीएटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट्स ही यहां पीजी कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल अब 08 जुलाई तक खुला रहेगा.
दोनों मोड में होगा एग्जाम –
पीजीएटी दोनों मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इसके द्वारा कई और शहरों जैसे प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वारणसी के कई कोर्सेस में भी एडमिशन दिया जाता है. इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स ही इंजीनियरिंग, कॉमर्स, आर्ट्स, मैनेजमेंट, लॉ आदि पीजी कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीजीएटी एग्जाम 2022 के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – aupravesh2022.in जैसे ही आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी उसके कुछ दिन बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI