Allahabad University Recruitment 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर के 500 से ऊपर पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने कुछ समय पहले पांच सौ से ऊपर टीचिंग पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए आवेदन करने का आद अंतिम दिन है.
![Allahabad University Recruitment 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर के 500 से ऊपर पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन Allahabad University recruitment 2021 for 500 plus teachers post today is the last day to apply online Allahabad University Recruitment 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर के 500 से ऊपर पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/fcca372feb04e7371d2890374c175865_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर्स के पद पर काम करने के इच्छुक और योग्य हैं तो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत 500 से ऊपर टीचर पदों के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. आज यानी 27 अक्टूबर 2021 के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी. इस बात का भी ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका पता है – allduniv.ac.in
इन पदों के लिए होगी भर्ती –
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट 2021 के तहत पांच सौ से ऊपर टीचिंग पदों के लिए भर्ती होगी. इसके अंतर्गत प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन की वैकेंसीज भरी जाएंगी. हर वैकेंसी के लिए पदों की संख्या अलग है जिसके बारे में आप ऑफीशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इन पदों के लिए आवेदन शुल्क पद के अनुसार भिन्न है. प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 1500 रुपए आवेदन शुल्क है. जबकि असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए शुल्क तय किया गया है 1050 रुपए.
कैसे करें आवेदन –
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी allduniv.ac.in पर.
- यहां होमपेज एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा, ‘Advertisement for Teaching and Non-Teaching Positions’.
- यहां पहुंचकर ‘View Details’ में जाएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगइन आईडी जेनरेट करने के लिए अपने पर्सनल कॉन्टेक्ट डिटेल्स का इस्तेमाल करें और आईडी से लॉग इन करें.
- जिस पद के लिए अप्लाई करना है, उसका फॉर्म भरें.
- अब फॉर्म डाउनलोड कपके सबमिट कर दें. भविष्य के लिए एक कॉपी निकालकर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें:
UPSESSB TGT Results 2021: यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस तारीख तक चुनें कॉलेज
UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन में निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)