नई दिल्ली, एबीपी गंगा। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। कथित वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण जांच के दायरे में आए कुलपति रतन लाल हांगलू का इस्तीफा किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, ‘‘उनका इस्तीफा एचआरडी मंत्रालय ने राष्ट्रपति भवन भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है।’’
बतादें कि प्रोफेसर रतन लाल हांगलू समेत पांच प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यूनिवर्सिटी में मचे बवाल के बाद संस्थान के लगभग सभी हॉस्टल के वॉर्डन ने भी अपने इस्तीफे की पेशकश की है। वह कथित अनियमितताओं के कारण 2016 से जांच के दायरे में थे। यौन उत्पीड़न की शिकायतों से उचित तरीके से नहीं निपटने और छात्राओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए उचित तंत्र नहीं होने के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने पिछले सप्ताह हांगलू को समन जारी किया था। हांगलू ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेजा।
हांगलू पर महिला उत्पीड़न के भी आरोप
प्रोफेसर हांगलू पर महिला उत्पीड़न का आरोप भी लगा है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें दिल्ली तलब भी किया था। प्रोफेसर हांगलू का कार्यकाल पांच वर्ष का था और उन्होंने एक साल पहले ही विश्वविद्यालय के कुलपति के पद से इस्तीफा दे दिया। बतादें कि सपा सांसद जया बच्चन ने भी पिछले महीने राज्यसभा में युनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति हांगलू समेत कई अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, वॉर्डन में भी नाराजगी