Allahabad University: आज हुई हिंसा की वजह से मंगलवार को बंद रहेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, VC ने जारी किया आदेश
आज हुई हिंसा की वजह से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कल बंद रहेगी. यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है.
Allahabad University Clash: आज हुई हिंसा की वजह से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कल बंद रहेगी. यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है. बता दें कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच फिर संघर्ष देखने को मिला है. यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड ने कई राउंड फायरिंग की है. मारपीट में कई छात्रों को चोट आई है. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि हंगामा लगातार जारी है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
यूनिवर्सिटी में इन दिनों जाड़े की छुट्टियां चल रही हैं और क्लासेज नहीं चल रही है. अब कल यूनिवर्सिटी में क्लर्कीयल व दूसरे काम भी नहीं होंगे. आज हुई हिंसा की वजह से यूनिवर्सिटी को कल बंद रखने का फैसला लिया गया है. यूनिवर्सिटी की पीआरओ डॉ० जया कपूर ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है.
छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में दो बाइक में लगाई आग
सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी. हालांकि दमकल कर्मियों ने इन वाहनों में लगी आग को बुझा दिया. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि यहां विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच झड़प हो गई है जिसके बाद यहां पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर लिया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई थी जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्र सत्यम कुशवाहा ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर विचार करने के बजाय छात्रों के आंदोलन का दमन करने पर अमादा है.
ये भी पढ़ें-
रेप केस के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को मिलेगी जमानत? हाईकोर्ट में होगी सुनवाई