प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर आई है. शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए यूजी और पीजी की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित होंगी. परीक्षा समिति की बैठक में ऑनलाइन परीक्षा कराने पर अंतिम मुहर लगी है.


ऑनलाइन परीक्षा में छात्र-छात्राओं को सिर्फ चार प्रश्नों के ही उत्तर देने होंगे. चारों प्रश्नों के जवाब सिर्फ 12 पेज में लिखने होंगे. 15 मार्च से पीजी और 15 अप्रैल से यूजी की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द जारी होगा.


वेब कैमरा ऑन करके परीक्षा देनी होगी


सबसे अहम बात यह है कि छात्र-छात्राओं को वेब कैमरा ऑन करके परीक्षा देनी होगी. छात्र-छात्राओं को 2 घंटे की परीक्षा के दौरान कैमरा खुला रखना होगा. प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में ही आयोजित होंगी. विभाग की ओर से स्टूडेंट्स को असाइनमेंट दिए जाएंगे.


मौखिक परीक्षाएं जूम ऐप या गूगल मीटिंग के जरिए करायी जायेंगी. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह ने ये जानकारी दी है.


ये भी पढ़ें-



डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन मोबाइल ऐप किया लॉन्च, घर बैठे दूर होंगी शिकायतें


यूपी पंचायत चुनाव: पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे उम्मीदवार, राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारी