Allahabad University Results 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बायोलॉजी और मैथ्स विषयों के लिए घोषित किया UGAT रिजल्ट, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बीएससी बायोलॉजी और बीएससी मैथ्स विषय के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डिफरेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए यूजीएटी परीक्षा आयोजित करायी जाती है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, वे ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन ले पाते हैं. कुछ समय पहले यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट (UGAT) 2021 आयोजित कराया था, जिसके कुछ विषयों के नतीजे घोषित हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूजीएटी परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट के नतीजे बीएससी बायोलॉजी और बीएससी मैथ्स विषयों के लिए ही घोषित हुए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी allduniv.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- यहां क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा. इस नए पेज पर अपने लॉगइन डिटेल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका यूजीएटी परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. अब यहां से इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर जरूर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
इन कोर्सेस के लिए हुई थी परीक्षा –
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने यूजीएटी परीक्षा बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) -मैथ्स, बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) - बायो, बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी)- होम साइंस, बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी. कॉम.), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए), बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बीपीए) कोर्सेस के लिए आयोजित करायी थी. इस परीक्षा के माध्यम से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजेस में एडमिशन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

