IIT-BHU में बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए,करीब हजारों छात्र कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया, इस दौरान डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए,साथ ही क्लोज कैंपस की मांग किया. कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए. विरोध में  IIT स्टूडेंट्स राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे. विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट किया.इस दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे. उधर इस मामले में लंका थाने पर तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.


एफआईआर में छात्रा ने बताया, "मैं अपने हस्टल न्यू गर्ल्स IIT BHU से निकली थी. जैसे ही गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास पहुंची, वहीं पर मेरा दोस्त मुझे मिला. हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मन्दिर से करीब 300-400 मीटर के बीच एक बाइक आई, जिस पर तीन लोग बैठे थे. वे लोग अपनी बाइक वहीं खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को अलग कर दिए. मेरा मुंह पूरी तरह से दबा लिए. फिर एक कोने में लेकर गए. पहले मुझे किस किया. उसके बाद मेरे सारे कपड़े निकालकर विडियो और फोटो बनाया. जब मैं बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी. मेरा फोन नंबर भी लिया और 10-15 मिनट तक मुझे बंधक बनाए रखा. उसके बाद छोड़ दिया."


UP Politics: 'मेरा नाम सबसे ऊपर...कौन काटेगा', यूपी कैबिनेट विस्तार के बीच ओम प्रकाश राजभर के बयान ने बढ़ाई हलचल


बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
वहीं वाराणसी के BHU आईआईटी में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद BHU आईआईटी की तरफ से नोटिस जारी करके रात 10 से सुबह 5:00 बजे तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है.


गुरुवार सुबह से ही BHU IIT के छात्रों का प्रदर्शन जारी है. हजारों की संख्या में छात्र डायरेक्टर ऑफिस के सामने प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान छात्रों की मांग है कि BHU IIT कैंपस को क्लोज कैंपस बनाया जाए. BHU IIT Phd के छात्र नें बातचीत के दौरान कहा कि  कल रात कैंपस में आईआईटी की एक छात्रा के साथ बाहरी लड़के द्वारा छेड़खानी हुई है, उसके कपड़े तक फाड़े गए हैं. जिसके बाद हम सभी छात्रों में नाराजगी और आक्रोश हैं. और हमारी मांग है कि जब तक डायरेक्टर सर आकर हमसे मुलाकात नहीं करेंगे और हमारी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं करेंगे तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.


हालांकि इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और BHU - IIT प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.