अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोप, थोड़ी देर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोपों का मामला सियासी हो गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर 12.30 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
![अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोप, थोड़ी देर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस Allegations of land scam in Ayodhya, Congress General Secretary Priyanka Gandhi will hold a press conference अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोप, थोड़ी देर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/c0cdde08029c1dd98341edb2527492cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya Land Deals: कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के कई नेताओं और उत्तर प्रदेश शासन के कुछ अधिकारियों के अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के आसपास की जमीनों को औने-पौने दाम पर खरीदने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर 12.30 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
कांग्रेस का कहना है कि जमीन की यह खरीद साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार के अधिकारियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और रिश्तेदारों ने अयोध्या में जमीन के टुकड़े खरीदे.
जमीन घोटाले के आरोपों के बाद योगी सरकार ने दिए जांच के आदेश
हालांकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या राम मंदिर में भूमि सौदे को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, राज्य सरकार ने राम मंदिर के लिए हुए भूमि सौदे की जांच करवाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जांच की रिपोर्ट भी एक हफ्ते के भीतर मांगी है. उत्तर प्रदेश रेवेन्यू डिपार्टमेंट में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने इस जानकारी पर मुहर लगाते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में जरुरी दस्तावेज मंगवाए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इसकी रिपोर्ट भी 4-5 दिनों में मंगवाई है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: सपा-RLD के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा? जयंत चौधरी ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)