पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तैनात दरोगा राम नरेश पर एक फौजी के साथ जबरन मारपीट करने उसके गुप्तांग में लाठी डालने के आरोप लगे हैं. मामले में पीड़ित फौजी ने पुलिस की पिटाई के बाद घायल अवस्था में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल कर न्याय की गुहार लगाई है.


पुलिस दरोगा ने की फौजी के साथ मारपीट


सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर सीओ पूरनपुर को मामले कि जांच सौंप दी है. वहीं उक्त घटना के कारण पुलिस की इस हैवानियत को लेकर दिल्ली अकाली दल गुरुद्वारे के अध्यक्ष मजिन्द्र सिंह सिरसा ने सीएम से ट्वीट कर कारर्वाई की मांग की है, घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की है.


दरअसल 2 मई को मतगणना के दिन वीकेंड लॉकडाउन के समय मे थाना पूरनपुर क्षेत्र निवासी रेशम सिंह अपनी मां और बहन के साथ रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार से लौट कर अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में दरोगा राम नरेश ने गाड़ी को रोक कर चेकिंग कर गालियां देते हुए फौजी को धमकाने लग गए.


फौजी की मां और बहन पर चलाए डंडे


वहीं जब फौजी ने अंतिम संस्कार से आने की बात कही, तो आरोपी दरोगा ने फौजी को पीटना शुरू कर दिया. यह देख फौजी रेशम सिंह की बहन और मां ने दरोगा से उसके भाई को छोड़ने की गुहार की तो खाकी के नशे में चूर दरोगा ने उन महिलाओं पर भी डंडा चला दिए. 


जिसका वहां आस पास के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. किसी तरह पीड़ित फौजी अपने परिवार सहित घर चला गया, तो देर शाम आरोपी दरोगा ने पीड़ित फौजी को सिपाहियों से थाने बुलवाकर उसकी खूब जमकर पिटाई कर दी और उसका 18,500 रुपए का चालान कर कई धराओ में केस भी दर्ज कर दिया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार


फौजी को पीटने के बाद छोड़ दिया, घायल अवस्था में खून से लथपथ पीड़ित अपने घर पहुंचा और दरोगा से अपने परिवार की रक्षा के दौरान हुई झड़प का अंजाम घायल गुप्तांग का वीडियो बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मजिन्दर सिंह सिरसा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ सीओ को जांच सौंपकर कड़ी कारर्वाई के निर्देश दिये हैं. 


 


 


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली: होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई यह संस्था, घर तक पहुंचा रही खाना


 


 


HC ने कहा- दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, तल्ख टिप्पणी करते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया