Uttarakhand News: अल्मोड़ा (Almora) में वन विभाग के नियमों के विरूद्ध अवैध लीसे का खेल जोरों से चल रहा है. शिकायत पर वन विभाग (Forest Department) की टीम ने अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर लाखों का अवैध लीसा समेत वार्निस, तारपीन तेल और बिरोजा बरामद किया है. साथ ही एक फैक्ट्री को सीज किया गया है. जबकि दूसरी फैक्ट्री में स्टॉक का मिलान और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. इधर. वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद लीसा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.


दरअसल, वन विभाग को लंबे समय से लीसा फैक्ट्रियों में वन अधिनियम के खिलाफ अवैध लीसा एकत्रित किए जाने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर सिविल सोयम वन प्रभाग की टीम ने धौलादेवी स्थित अर्जुन वार्निस लीसा फैक्ट्री में छापेमारी की तो फैक्ट्री से अवैध लीसे की बड़ी खेप बरामद हुई. फैक्ट्री का निरीक्षण करने पर टीम को 496 टिन लीसा और 195 टिन बिरोजा बरामद हुआ. फैक्ट्री के स्टॉक में भी कई गड़बड़िया पाई गईं. रेंज कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार फैक्ट्री में 275 टिन अवैध लीसा और 6 ड्रम तारपीन तेल अवैध पाया गया. वन विभाग ने फैक्ट्री को सीज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.


जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
वहीं, एक और मामले में वन प्रभाग अल्मोड़ा की टीम ने देवलीखान स्थित एक लीसा फैक्ट्री में अचानक छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में लीसा, वार्निस, तारपीन और बिरोजा मिला है. डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि अर्जुन वार्निस से अवैध लीसा मिलने के बाद वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. जबकि देवलीखान स्थित लीसा फैक्ट्री में स्टॉक के मिलान का काम जारी है. साथ ही कागजों और रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. वन विभाग जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगा. 


ये भी पढ़ें -


UP Nikay Chunav: BJP 17 नगर निगमों में कराएगी पसमांदा सम्मेलन, बासित अली बोले- बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक वोट बीजेपी को मिल रहे