(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अल्मोड़ा: नाबालिग लड़की से रेप करने वाला BJP नेता गिरफ्तार, कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
Uttarakhand News: दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी नेता भगवत सिंह बोरा पर स्थानीय लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए है.आरोपी का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार को घेरा है.
Almora News: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी भगवत सिंह बोरा को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. भगवत सिंह बोरा पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा था, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है,बता दें कि बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रहे भगवत सिंह बोरा के खिलाफ पोक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नाबालिक लड़की की मां के द्वारा दी गई पुलिस को तहरीर के बाद यह कार्रवाई की गई है. भगवत सिंह बोरा को अल्मोड़ा पुलिस ने मरचूला रोड से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. भगवत सिंह बोरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने भगवत बौरा पर लगाए कई आरोप
बता दें कि इस खबर को एबीपी लाइव ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद आरोपी को बीजेपी ने तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया. साथ ही इस मामले में पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था. कल देर रात ( 31 अगस्त) को आरोपी भगवत बौरा की गिरफ्तारी अल्मोड़ा पुलिस ने कर ली है. उसको अब पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है. बता दे कि एबीपी लाइव ने इस मामले में पहले आरोपी से पूछताछ की थी. जिसमे आरोपी भगवत बौरा ने बताया था की उसको फंसाया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने भगवत बौरा पर कई आरोप लगाया है.
फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है, आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. जल्द उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कई जगह राज्य सरकार के खिलाफ पुतले फूंके जा रहे है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी के नेता ही बेटियों की अस्मत तार तार कर रहे है. प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था और राज्य में बेलगाम होते अधिकारी राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाते है.
ये भी पढ़ें: Bahraich Wolf Attack: बहराइच के गांवों में भेड़िये का खौफ, अब तक 30 घायल, DM ने जारी किया अलर्ट