देहरादून: अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा ने अपनी सांसद निधि से 2 एम्बुलेंस खरीदकर जिला अस्पताल को दी हैं. सांसद ने रविवार को खुद इन 2 एम्बुलेंस गाड़ियों को जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर इनका शुभारंभ किया. सांसद टम्टा ने कहा कि पीएम के मार्ग निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है.


स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने का प्रयास
अजय टम्टा ने कहा कि कोविड 19 के दौर से लोग काफी कष्ट में हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ही उनकी जान बचाने का कार्य कर रहा है. प्रधानमंत्री के मार्ग निर्देशन में सांसद निधि को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लगाया जा रहा है. उनके द्वारा सांसद निधि से अल्मोडा जिले को एक-एक करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग को दिये गये है, जिसमें आईसीयू, वेंटिलेटर, डिजिटल एक्स-रे मशीन, कोरोना जांच किट, पीपीई किट आदि पूर्व में क्रय किये गये थे.


एम्बूलेंसों को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा
सांसद ने बताया कि रविवार को 27 लाख रुपये की धनराशि से 2 एम्बूलेंस खरीदकर दी गई हैं. जो विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं निवारण संबन्धी कार्यों के लिए प्रयोग में लायी जायेंगी. दोनो एम्बूलेंसों को दूरस्थ क्षेत्रों ताकुला एवं चैखुटिया में तैनात किया जायेगा. उन्होने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि अगर किसी अन्य उपकरण की आवश्यकता हो तो उन्हें बताएं, उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिये हरसंभव प्रयास किया जायेगा.



ये भी पढ़ें:



9 करोड़ किसानों को सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ देंगे PM मोदी, यूपी के 2 करोड़ 30 लाख किसान शामिल: सीएम योगी


कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू का बड़ा बयान, बोले- किसानों के लिए काला कानून लाई है सरकार