(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Almora News: अल्मोड़ा पहुंचे कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने सड़क सुरक्षा को बताया सरकार की प्राथमिकता, ड्राइवर ट्रेनिंग पर दिया जोर
Uttarakhand News: अल्मोड़ा पहुंचे कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शुमार है. परिवहन को सुगम बनाने के लिए ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं.
Almora News: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Chandan Ram Das) अल्मोड़ा (Almora) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शुमार है. उन्होंने कहा कि पहाड़ में परिवहन को सुगम बनाने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल में ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. इसमें ड्राइवरों के साथ ही कंडक्टरों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान उनको यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
'चार धाम यात्रा में लगाए गए 16,500 वाहन'
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रोड सेफ्टी के लिए एडवाइजरी जारी की है. राज्य सरकार ने हाल में रोड सेफ्टी को लेकर धाम यात्रा रूट के साथ ही अन्य सड़कों में दुर्घटना स्थलों का चिन्हीकरण किया है. जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इन स्थलों पर डिवाइडर लगाए जा रहे हैं. सरकार ने इस बार चार धाम यात्रा में 16 हजार 500 वाहन लगाए हैं.साढ़े छः हजार ग्रीन फिटनेस सेंटर बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: सपा के दलित कार्ड से बसपा में मची खलबली, BSP के सामने अपने काडर वोट बैंक को सहेजने की चुनौती बढ़ी, मंथन शुरू
कुमाऊं और गढ़वाल में बन रहे ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर
इसी के साथ कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि दोनों मंडलों में खुलने जा रहे ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थानों में विशेष जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चालक के साथ ही परिचालकों को भी यहां प्रशिक्षित किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि लंबे रूट पर स्थापित ढाबों पर भी सरकार की नजर है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पहाड़ में परिवहन को सुगम बनाने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल में ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, बोल्डर की चपेट में आने से फटा बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री