(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉकडाउन में पुलिस की पहल, पैदल 4 किमी चलकर पहुंचाई बुजुर्ग को दवाई
लॉकडाउन में अल्मोड़ा पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक जरूरतमंद बुजुर्ग को जनपद में सबसे दूर स्थित गांव तक मदद पहुंचाई।
अल्मोड़ा, एबीपी गंगा। यहां पुलिस ने लॉकडाउन में एक जरूरतमंद को मदद पहुंचाई। जिसके बाद लोग पुलिस के इस काम की सराहना कर रहे हैं। दरअसल, यहां एक बीमार बुजुर्ग महिला ने फेसबुक के माध्यम से पुलिस को मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मदद की अपील पर अमल करते हुए बुजुर्ग महिला तक दवाई और फल पहुंचाए।
महिला को दवाइयां पहुंचाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए पुलिस की ओर से पहल की जा रही है। इसके तहत जो लोग सोशल मीडिया पर पुलिस से मदद की अपील कर रहे हैं, उन तक मदद पहुंचाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक समाजसेवी अमित रावत ने पुलिस को अपील की थी कि ग्राम कोट जसपुर की रहने वाली बुजुर्ग झपरी देवी, जो कि मधुमेह और अस्थमा की बीमारी से पीड़ित है, को मदद की सख्त जरूरत है। जिसके बाद पुलिस ने अपील पर अमल करते हुए बुजुर्ग तक दवाइयां पहुंचाने का काम किया। उल्लेखनीय है कि यह जगह जनपद सबसे दूरस्थ क्षेत्र सल्ट से 04 किलोमीटर पैदल मार्ग पर स्थित है। अपनी दवाइयां एवं फल देखकर बुजुर्ग में एक बार फिर से ने की उम्मीद जाग गयी।