Jyoti Maurya Case: बढ़ सकती हैं ज्योति मौर्य की मुश्किलें, जांच कमेटी के सामने पेश होंगे पति आलोक, जानें- पूरा मामला
Prayagraj News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ उनके पति ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस मामले में आज वह तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सामने पेश होंगे.
![Jyoti Maurya Case: बढ़ सकती हैं ज्योति मौर्य की मुश्किलें, जांच कमेटी के सामने पेश होंगे पति आलोक, जानें- पूरा मामला Alok Maurya will appear before three-member inquiry committee today in case of corruption charges against PCS officer Jyoti Maurya Jyoti Maurya Case: बढ़ सकती हैं ज्योति मौर्य की मुश्किलें, जांच कमेटी के सामने पेश होंगे पति आलोक, जानें- पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/4dd0a8a51f596ac2ec233bad1c39d3131693195736206369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्या आज तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सामने पेश होंगे. पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलोक मौर्य ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर वह आज तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सामने पेश होकर अपने समर्थन में दस्तावेज या सबूत भी पेश करेंगे.
दरअसल आलोक मौर्य ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिनमें से एक भ्रष्टाचार का भी मामला था. जिसे लेकर आलोक ने एक डायरी का जिक्र किया था, जिसमें गलत तरीके से लेनदेन का विवरण होने का दावा किया गया था. जिस मामले में अपर आयुक्त प्रशासन की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी इसकी जांच कर रहे हैं. इसी मामले में आज आलोक मौर्य जांच कमेटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराएंगे.
आलोक मौर्य ने मांगी थी 20 दिनों की मोहलत
इससे पहले आलोक मौर्य 9 अगस्त को जांच कमेटी के समक्ष पेश हुए थे. उन्होंने जांच कमेटी को प्रार्थना पत्र देकर 20 दिनों की मोहलत मांगी थी. जिसके बाद जांच कमेटी ने 28 अगस्त को फिर से पेश होने का आदेश दिया था. आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं. आलोक मौर्य के बयान और साक्ष्यों के परीक्षण के बाद ही ज्योति मौर्य के बयान दर्ज होंगे.
हांलाकि ज्योति मौर्य भी जांच कमेटी के अफसरों से मुलाकात कर चुकी हैं. जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य को भी नोटिस जारी करके संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. प्रॉपर्टी, वाहन और बैंक खातों की जानकारी मांगी है. पति आलोक मौर्य की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद जांच कमेटी गठित की गई है. जांच टीम ने प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर संपत्तियों का नोटिस में मांगा है.
आलोक मौर्य ने सौंपी थी 32 पन्ने की डायरी
बता दें कि ज्योति मौर्य के नाम प्रयागराज के झलवा में एक मकान भी है. इस मकान के बारे में जानकारी पति आलोक मौर्य ने दी है. जांच टीम ने ज्योति मौर्य से भी जांच में सहयोग करने को कहा है. आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर पीसीएस अफसर बनने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप लगाया है. आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था.
वहीं ज्योति मौर्य ने धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल आलोक मौर्य ने पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की शिकायत में 32 पन्ने की एक डायरी सौंपी है. डायरी में लाखों के लेनदेन का ब्यौरा दर्ज है. शासन के निर्देश पर प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर प्रशासन अमृतलाल बिंद को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रयागराज के एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जयजीत कौर इस कमेटी की सदस्य हैं.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'यूपी की BJP सरकार कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगी', जानें- अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)