UP News: पोस्ट कोविड मरीजों के लंग्स के लिए दवा के साथ मिलेगी योग की डोज, KGMU और बलरामपुर अस्पताल में मिलेगा इलाज
केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में पोस्ट कोविड मरीजों के फेफड़ों की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए दवाओं के साथ-साथ योग, प्राणायाम की मदद ली जाएगी.
![UP News: पोस्ट कोविड मरीजों के लंग्स के लिए दवा के साथ मिलेगी योग की डोज, KGMU और बलरामपुर अस्पताल में मिलेगा इलाज Along with medicines, post covid patients will increase their lung function through yoga ann UP News: पोस्ट कोविड मरीजों के लंग्स के लिए दवा के साथ मिलेगी योग की डोज, KGMU और बलरामपुर अस्पताल में मिलेगा इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/7819c49bdc6f0867ff32d74c7efb7e9c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yoga For Post Covid Patients: कोविड से ठीक हो चुके मरीजों को फेफड़े से जुड़ी समस्या के केस लगातार सामने आ रहे थे. अब इस समस्या से निपटने के लिए केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल ने एक तोड़ निकाला है. इस उपाय से पोस्ट कोविड मरीज अपने फेफड़ों को कोरोना से ठीक होने के बाद स्वस्थ रख सकेंगे और इसकी कार्य क्षमता भी बढ़ा सकेंगे.
दवाओं के साथ-साथ योग का सहारा
केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में पोस्ट कोविड मरीजों के फेफड़ों की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए दवाओं के साथ-साथ योग, प्राणायाम की मदद ली जाएगी. दवाओं के साथ-साथ योग का सहारा लेने का यह कदम केजीएमयू के रेस्पीरेटरी मेडिसिन के विभागाक्ष्यक्ष डॉ सूर्यकांत ने शूरू की है. पोस्ट कोविड मरीजों के फेफड़ों के इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल के योग विशेषज्ञ डॉ नंदलाल यादव, टेस्ट फिजिशियन डॉ एके गुप्ता और योग ट्रेनर संजी त्रिवेदी इलाज के साथ-साथ योग कराएंगे.
केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में इस दिन मिलेगा इलाज
पोस्ट कोविड मरीजों को केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में दवा के साथ-साथ योग के जरिए इलाज किया जाएगा. इसके लिए मंगलवार को केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आयुष विभाग के में इलाज के लिए संपर्क कर सकते हैं. इन अस्पतालों में मरीजों को दवाओं के साथ-साथ योग के जरिए फेफड़ों की कार्य क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.
दूसरी लहर के दौरान सामने आए थे मामले
पोस्ट कोविड मरीजों में फेफड़ों से जुड़ी समस्या दूसरी लहर के दौरान तेजी से सामने आए थे. पहली और दूसरी लहर के दौरान कोरोना सीधे फेफड़ों पर हमला कर रहा था. इस वजह से संक्रमित मरीजों के फेफड़े में सिकुड़न की समस्या आ जाती थी. जिससे उनकी कार्य क्षमता प्रभावित हो जाती थी. वहीं कोरोना के तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के मामले के बीच फिलहाल इस तरह के मामले सामने नहीं आए हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)