अमन हत्याकांड: शैलेन्द्र सिंह समेत 3 पुलिसकर्मियों पर FIR, मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या किया दावा
Lucknow News: लखनऊ में शनिवार को पुलिस हिरासत में शैलेन्द्र सिंह समेत 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
Aman Murder Case: राजधानी लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के अड्डे पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए 24 वर्षीय एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर उसे पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है. अब इस मामले में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिसकर्मी शैलेन्द्र सिंह समेत 3 पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज हुई है.
पुलिस ने इस मामले में चार धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), धारा 352 (जान-बूझकर किसी व्यक्ति का अपमान करके उसे हिंसा या आपराधिक गतिविधियों के लिए उकसाने की कोशिश करना), एससी-एसटी 3(1)(द) और एससी-एसटी 3(2)(v) के तहत मामला दर्ज किया है. ये FIR देर रात करीब एक बजे दर्ज की गई है.
क्या है पत्नी का दावा
मृतक अमन कुमार गौतम की पत्नी रोशनी ने यह एफआईआर दर्ज कराई है. उनका दावा है कि उनके पति टहलने गए थे और अंबेडकर पार्क के पास कुछ दोस्तों के साथ बैठे हुए थे. इसी बीच कई पुलिस वाले आए और मेरे पति को मारने-पीटने लगे. उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां दी. इतना मारा की वो बेहोश हो गए, जिसके बाद पुलिसकर्मी घबरा गए थे और अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले गए.
अमन की पत्नी ने एफआईआर में दावा किया है कि महानगर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन वहां जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि शनिवार देर शाम जारी एक बयान में पुलिस ने दावा किया कि युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
क्या बोली पुलिस
अधिकारियों के अनुसार, जुआ खेलने की सूचना मिलने पर शुक्रवार रात पुलिसकर्मियों की एक टीम ने विकासनगर के सेक्टर आठ स्थित आंबेडकर पार्क में छापेमारी की. एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे ने शनिवार को बताया, ‘अमन गौतम (24) समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया था.’
अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस थाने ले जाते समय अमन की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.’ पुलिस ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम जांच के जरिए पता लगाया जाएगा. पुलिस ने शनिवार देर शाम जारी एक बयान में कहा दिल का दौरा पड़ने के मौत उसकी मौत हुई और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.