लखनऊ, एबीपी गंगा। पूर्व मंत्री और मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने रविवार को अपनी बहन तनुश्री त्रिपाठी के साथ अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन के लिए महाराजगंज से टिकट की मांग की।
दरअसल तनुश्री त्रिपाठी को पहले शिवपाल यादव की पार्टी ने महाराजगंज से अपना उम्मीदवार बनाया था और उसके बाद कांग्रेस ने भी अपनी जो लिस्ट जारी की थी उसमें तनुश्री का नाम था। हालांकि बाद में कांग्रेस ने तनुश्री की जगह टीवी पत्रकार सुप्रिया को वहां से अपना उम्मीदवार बना दिया था। महाराजगंज और बलिया सीट पर अभी भी समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। ऐसे में यह चर्चा है कि तनुश्री को समाजवादी पार्टी से टिकट मिल सकता है।
आज अमरमणि त्रिपाठी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की और अपनी बहन तनुश्री के लिए टिकट मांगा हालांकि इसी बीच अमनमणि त्रिपाठी की सास सीमा सिंह समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर पहुंच गई और उन्होंने अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी बेटी सारा की हत्या का एक बार फिर आरोप लगाते हुए यह कहा कि अखिलेश यादव की छवि एक अच्छे नेता की है और अगर वह एक क्रिमिनल की बहन को टिकट देंगे तो समाजवादी पार्टी चुनाव नहीं जीत पाएगी।
समाजवादी पार्टी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद अमनमणि त्रिपाठी ने मीडिया से यह जरूर कहा कि तनुश्री त्रिपाठी महाराजगंज से चुनाव लड़ेंगी लेकिन किस पार्टी से इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह योगी आदित्यनाथ को अपना अभिभावक मानते हैं, वहीं अखिलेश यादव से जब इसे लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो टिकट मांगने के लिए आये थे। महराजगंज सीट पर नामांकन का कल आखिरी दिन है।