Kanpur Amar Jawan Jyoti: देश के अमर शहीदों की याद में स्थापित की गई अमर जवान ज्योति अनदेखी का शिकार हो रही है. अब यह सिर्फ साल में तीन बार नेताओं के फोटो खिंचवाने की जगह रह गई है. यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में अशोक नगर चौराहे पर उल्टी राइफल के मूठ पर वीर सैनिकों वाली कैप लगी है, लेकिन बाकी कांच पूरी तरह खाली हो गया है. यहां न तो 24 घंटे जलने वाली ज्योति का अता-पता है और न ही इसके इंतजाम नजर आते हैं.


पिछले कई सालों से यही दस्तूर चला रहा है. ऐसा लगता है कि ज्योति जलाने की किसी को फिक्र नहीं है. साल 2011 में पूर्व मेयर रवींद्र पाटनी ने अमर जवान ज्योति की स्थापना कराई थी और कहा था कि 24 घंटे 365 दिन ज्योति जलती रहेगी. उनके पद से हटने के बाद नगर निगम के अफसर यह भूल गए. बाद में साल 2018 में मेयर प्रमिला पांडे ने इसका लोकार्पण किया. सात ही यहां पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था.


ये भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: यूपी में सरकारी स्कूल के बच्चों को सीएम योगी की सौगात, ड्रेस के लिए अब मिलेंगे 1200 रुपये


मेयर बोली- फिर से जलेगी ज्योति


इस दौरान सांस्कृतिक समारोह के बीच ज्योति जलाई गई और-जोर शोर से ऐलान किया गया था कि ज्योति 24 घंटे जलती रहेगी. यह खबर अखबारों में सुर्खियां बनीं. दिल्ली के बाद कानपुर ज्योति जलाने वाला तीसरा शहर तो बना, लेकिन इस बात को बरकरार नहीं रख पाया. जब इस मामले को हमने मेयर प्रमिला पांडे के सामने उठाया तो वो स्वयं मौके पर पहुंची और वादा किया कि जल्द से जल्द इस अमर जवान ज्योति को फिर से जलाया जाएगा और उसने बुझने नहीं दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- UP Politics: बसपा के साथ गठबंधन पर ओपी राजभर के बेटे ने दिया बड़ा बयान, कहा- दो-तीन दिन बाद करेंगे खुलासा