Amarnath Yatra 2022 Registration: अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें- फीस और किन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत
Amarnath Yatra 2022 Registration: अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की फ्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं.रजिस्ट्रेशन की सारी जानकारी आपको इस रिपोर्ट में मिलेगी
Amarnath Yatra 2022: दो साल कोरोना के साए में रहने के बाद एक फिर से 30 जून को अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने वाली है. बताया जा रहा है कि ये यात्रा पूरे 43 दिन तक चलने वाली है. यानि इस साल यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी. वहीं यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से शुरू हो चुके है. अगर आप भी इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया....
ऐसे करवाएं यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आप सबसे पहले https://jksasb.nic.in/register.aspx वेबसाइट पर जाएं. जहां पर आपसे जुड़ी सारी जानकारी मांगी जाएगी. इसमें यात्री का नाम, एड्रेस और मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी भी ली जाएगी. इसके साथ ही ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट भी आपको अपलोड करना होगा.
अमरनाथ यात्रा के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालु का हेल्थ सर्टिफिकेट.
उसकी चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
यात्री का एप्लिकेशन फॉर्म पूरा फिल किया होना चाहिए.
रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
अमरनाथ यात्रा 2022 में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 13 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही अगर कोई महिला 6 महीने से ज्यादा की गर्भवती है तो वह इस यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकती है.