एक हजार रुपये से कम में खरीदें Flipkart-Amazon सेल में मोबाइल और अक्सेसरीज, जानिए बंपर ऑफर की पूरी डिटेल
एक हजार रुपये से कम में खरीदें Flipkart-Amazon सेल में मोबाइल और अक्सेसरीज, जानिए बंपर ऑफर की पूरी डिटेल इस रिपोर्ट में। ब्लूटूथ ईयरफोन, पावर बैंक, एसडी कार्ड पर बंपर ऑफर चल रहा है।
![एक हजार रुपये से कम में खरीदें Flipkart-Amazon सेल में मोबाइल और अक्सेसरीज, जानिए बंपर ऑफर की पूरी डिटेल Amazon and flipkart bumper best sale offer under thousand on mobile phones and there accessories एक हजार रुपये से कम में खरीदें Flipkart-Amazon सेल में मोबाइल और अक्सेसरीज, जानिए बंपर ऑफर की पूरी डिटेल](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/01121515/amazon_flipkart_sale-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। इस फेस्टिवल सीजन एक बार फिर से फ्लिपकार्ट (Flipkart)और अमेज़न (Amazon) अपने यूजर्स के लिए बंपर ऑफर लेकर आए हैं। दोनों ई-कॉमर्स कंपनियां अपने यूजर्स के लिए भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर लेकर आई हैं। अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग ऑफर्स उपलब्ध हैं। इस फेस्टिव सेल में आपको एक हजार रुपये के कम दाम के भी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। हम आपके लिए ऐसी ही एक हजार रुपये से कम दाम वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आप इस फेस्टिव सेल में खरीद सकते हैं।
मोबाइल और अक्सेसरीज पर बंपर ऑफर
999 रुपये के अंदर खरीदें फोन इस सेल में आप केवल केवल 549 रुपये में फोन खरीद सकते हैं। यकीन नहीं हो रहा है, तो आपको बता दें कि अमेज़न पर ZEN Z10, Xccess X208,SSKY Reaching life, IKALL K6610,I Kall K301 और Xifo Viva Model V10+ फीचर फोन आप एक हजार रुपये के अंदर ले सकते हो। इन सभी फोन की कीमत केवल 999 रुपये है। ये तो हुई अमेज़न की बात, अगर आप फ्लिपकार्ट से फीचर फोन खरीदना चाहते हैं, तो वहां आप 549 रुपये में Inovu A1i, 749 रुपये में Karbonn K19 Rock, 836 रुपये में Micromax X1i Power, 849 रुपये में Lava A1 और 899 रुपये में Kechaoda K116 Plus खरीद सकते हैं।
549 रुपये में ब्लूटूथ ईयरफोन
फोन के अलावा आप एक हजार रुपये से कम में फ्लिपकार्ट और अमेज़न से ब्लूटूथ ईयरफोन भी खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट 499 रुपये में Oxhox HBS-730 899 रुपये में boAt Rockerz 255F 899 रुपये में Boult Audio ProBass Curve 899 रुपये में Intex Jogger B 899 रुपये में Noise Tune ELITE 999 रुपये में Mivi Thunder Beats जैसे ब्लूटूथ ईयरफोन खरीद सकते हैं।
अमेजन 549 में CHKOKKO Buzz Magnetic 699 रुपये में Flybot Wave in-Ear Sport 699 रुपये में Bass Evolution Pluto 749 रुपये में FREESOLO 56S Sports 794 रुपये में WeCool Bassking 949 रुपये में oraimo Feather
पावर बैंक भी लूट लो
फोन और ब्लूटूथ ईयरफोन के अलावा पावर बैंक पर भी बंपर ऑफर चल रहा है। जिन यूजर्स का ज्यादातर काम फोन पर होता है, तो उन्हें बैटरी के इश्यू रहते हैं। ऐसे में उनके काम आता है पावर बैंक। फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर आपको एक हजार के अंदर के कई पावर बैंक के ऑप्शन मिल जाएंगे।
फ्लिपकार्ट 699 रुपये में iBall 10000 mAh 599 रुपये में Philips 11000 mAh 999 रुपये में Syska 20000 mAh 999 रुपये में Intex 20000 mAh 999 रुपये में Flipkart SmartBuy 20000
अमेज़न 649 रुपये में Lenovo 10400mAH 799 रुपये में Mi 10000mAH 899 रुपये में Ambrane 20000mAh 899 रुपये में Zinq Technologies Z20KP 20000mAH 999 रुपये में Lapguard LG803 20800mAH
एसडी कार्ड पर भी ऑफर
कम से कम 249 रुपये में आप इस सेल में एसडी कार्ड खरीद सकते हैं। दोनों ई-कॉमर्स कंपनियां की बेवसाइट पर आप सैमसंग और सैनडिस्क के 32 जीबी के एसडी कार्ड केवल 399 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 16 जीबी के एचपी, तोशिबा और सैनडिस्क के एसडी कार्ड की शुरुआती कीमत केवल 249 रुपये ही है। वहीं, 64 जीबी का एसडी कार्ड आपको 699 रुपये में मिल जाएगा।
कम दाम में पाए बेहतरीन मोबाइल अक्सेसरी
मोबाइल स्टैंड, यूएसबी केबल, स्क्रीन गार्ड, 3डी स्क्रीन मैग्निफायर और मोबाइल बैक कवर जैसे अक्सेसरी भी आप फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन की सेल में एक हजार रुपये कम दाम में खरीद सकते हैं। 99 रुपये में यूएसबी केबल, 99 रुपये में मोबाइल बैक कवर, 149 रुपये में मोबाइल स्टैंर्ड और 279 रुपये में 3डी स्क्रीन मैग्निफायर इस सेल में बिक रहा है।
यह भी पढ़ें:
2019 में आगे इन स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कौन-कौन से शो मचाएंगे धमाल 90's के ये मशहूर टीवी सीरियल्स, याद हैं आपको? देखना चाहेंगे दोबारा...![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)