लखनऊ: विवादित वेब सीरीज तांडव बनाने वाली अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित से आज हजरतगंज कोतवाली में 4 घंटे लंबी पूछताछ की गई. इस मामले में गठित 5 सदस्यीय एसआईटी ने अपर्णा पुरोहित से करीब 150 सवाल किए. दोपहर 2 बजे कोतवाली पहुंची अपर्णा शाम 6 बजे कमरे से बाहर निकलीं. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया और गाड़ी में बैठ कर चली गईं.


अपर्णा ने दिया ये जवाब


डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने बताया कि, अपर्णा पुरोहित से विवादित वेब सीरीज तांडव के कंटेंट के बारे में जानकारी ली गई. पूछताछ के दौरान अपर्णा ने कहा कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि, तांडव वेब सीरीज में जो भी दिखाया जा रहा है उससे जन भावनाएं आहत होंगी. जैसे ही उन्हें पता चला कि, लोगों को तकलीफ हो रही है और उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं तो तुरंत एक माफीनामा जारी किया गया. वेब सीरीज में जो भी ऐसे दृश्य थे, जिससे लोगों को आपत्ति थी, वह संपादित कर दिए गए. मालूम हो कि, वेब सीरीज 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इसके पहले ही एपिसोड में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से रूप धारण करके अमर्यादित भाषा में प्रस्तुत करने के साथ ही जातिगत विद्वेष दर्शाया गया था. इसके अलावा प्रधानमंत्री जैसे गरिमा वाले पद का भी अपमानजनक प्रस्तुतिकरण किया गया था.


कई शहरों में हुए प्रदर्शन


सोशल मीडिया पर तांडव वेब सीरीज को लेकर जबरदस्त विरोध हुआ था. लखनऊ के अलावा मुजफ्फरनगर, बागपत, हाथरस और कानपुर समेत कई शहरों में लोगों ने प्रदर्शन किए. मामला गरमाने पर हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम की ओरिजिनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. लखनऊ के अलावा नोएडा के रबूपुरा थाने में बसपा नेता की तरफ से एक केस दर्ज कराया गया था जबकि जौनपुर में कोर्ट में एक बाद दर्ज कराया गया था. मामले की छानबीन करने पुलिस की एक टीम इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुंबई गई थी. वहां आरोपियों के ऑफिस और आवास जाकर पुलिस ने उनसे संपर्क किया. निर्माता, निर्देशक और लेखक ने अपने बयान पुलिस को दर्ज करा दिए थे लेकिन कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं.


अपर्णा ने मुंबई हाईकोर्ट में इस मामले में याचिका दाखिल की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट गई. वहां से भी उन्हें यूपी पुलिस से संपर्क करने को कहा गया. हालांकि, इसके बाद भी वह हजरतगंज कोतवाली नहीं आई और हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में एक प्रार्थनापत्र दिया. कोर्ट ने हजरतगंज पुलिस को तलब किया जिस पर पुलिस ने अपना जस्टिफिकेशन दिया था. हाईकोर्ट ने 22 फरवरी को अपर्णा को आदेश जारी किया कि वह मंगलवार दोपहर 2 बजे तक हजरतगंज कोतवाली जाकर अपना बयान दर्ज कराएं. इसके बाद अपर्णा अपनी वकील और बाउंसर की टीम के साथ कोतवाली पहुंचीं थीं.


सैफ, डिम्पल और जीशान से भी हो सकती है पूछताछ


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, विवादित वेब सीरीज तांडव में मुख्य भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया और जीशान समेत अन्य किरदारों से भी पूछताछ की जा सकती है. फिलहाल एसआईटी की टीम वेब सीरीज के पर्दे के पीछे काम करने वाली टीम से जानकारियां ले रही है. जैसे-जैसे एसआईटी के पास तथ्य आते जाएंगे, पूछताछ के दायरा भी बढ़ता जाएगा.


ये भी पढ़ें.


Meerut: मदरसों में दी जाएगी आधुनिक शिक्षा, जमात ओपन स्कूल से जुड़ेंगे छात्र