Amazon पर शुरू हुई 4 दिन की महासेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बंपर छूट
सेल में Xiomi का Mi A3 सिर्फ 11,999 रुपये मे मिलेगा। हालांकि अभी इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इस तरह इस फोन पर तीन हजार का बड़ा डिस्काउंट मिलेगा।
अगर आप नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, Amazon ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडिया सेल आया है। ये आज से शुरू हो गई है जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी। इस सेल में ग्राहकों को अलग-अलग प्राइस रेंज के फोन में डिस्काउंट मिलेगा। सेल के दौरान Amazon कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट देगा। हालांकि हम आपको चुनिंदा स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में ही बताएंगे और ये स्मार्टफोन 15 हजार रुपये के अंदर है।
इस सेल में Xiomi का Mi A3 सिर्फ 11,999 रुपये मे मिलेगा। हालांकि अभी इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इस तरह इस फोन पर तीन हजार का बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Poco F1 24,999 की जगह 14,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, Redmi Y3 कीमत 11,999 से घटाकर 7,999 कर दी गई है। Amazon की सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन में भी तगड़ी छूट मिलने वाली है। Galaxy M40 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy M20 सिर्फ 8,499 रुपये में उपलब्ध होगा। सेल के दौरान Galaxy A50s पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,500 रुपये की एडिशनल छूट दी जाएगी।
इसके अलावा Vivo के स्मार्टफोन पर भी आपको अच्छी खासी छूट मिलने वाली है। Vivo U10 की कीमत 10,990 से घटाकर 7,990 कर दी गई है। वहीं, Vivo S1 पर एक्सचेंज के तहत 3,000 रुपये तक की छूट का फायदा भी ग्राहकों को दिया जाएगा। Realme U1 को 7,999 और Oppo A9 को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Oppo का A7 आप 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप Amazon की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।