Deepotsav Celebrations in Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में छोटी दिवाली के अवसर पर दीपोत्सव (Deepotsav) की शुरुआत हो चुकी है. अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर भव्य आयोजन देखने को मिल रहा है. इस आयोजन में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए हैं. वियतनाम (Vietnam), केन्या (Kenya) और त्रिनिदाद (Trinidad) और टोबैगो (Tobago) के राजदूत दिवाली समारोह के दौरान अयोध्या पहुंचे और भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता के किरदार निभाने वाले कलाकारों का 'राजतिलक' किया. 


घाटों को दीयों से सजाया गया 
इससे पहले भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार दीपोत्सव समारोह के लिए हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे, इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस बार राम की पैड़ी पर 9.50 लाख दीये जलाने की तैयारी है, इसके जरिए सरकार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है. राम की पैड़ी के 32 घाटों पर दीयों को सजाया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे हैं. 




सीएम योगी ने शोभा यात्रा का किया स्वागत
दीपोत्सव के अवसर पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोभा यात्रा का स्वागत किया. हेलिकॉप्टर से राम और सीता का आगमन हुआ. इस दौरान पुष्पक विमान का भी सांकेतिक रूप दिखाया गया. इसके बाद शोभा यात्रा पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, भगवान लक्ष्मण और देवी सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों को माला पहनाई है. इस बीच सीएम योगी ने कहा है कि अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भव्य राम मंदिर के निर्माण से यहां पर्यटन के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. यूपी सरकार भारत सरकार की सहायता से इस दिशा में काम कर रही है.


किए गए हैं सुरक्षा के खास इंतजाम 
अयोध्या में हो रहे पांचवें दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के भी खास बंदोबस्त किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं, जगह-जगह बैरिकेडिंग भी लगाई गई है. साथ ही नया घाट से राम की पैड़ी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. यहां दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है और किसी को भी नया घाट से राम की पैड़ी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सरयू पर बने पुराने पुल पर भी आवागमन बंद किया गया है. 



ये भी पढ़ें: 


Ayodhya Deepotsav 2021: शुरू हुआ भव्य दीपोत्सव, सीएम योगी बोले- हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है कार्यक्रम 


UP Election 2022: राकेश टिकैत का चौंकाने वाला बयान, बोले- वोट नहीं मिलेंगे लेकिन बीजेपी ही जीतेगी चुनाव