Ambedkar Jayanti 2025: भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर अपना दल (सोनेलाल) ने शाहजहांपुर से प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का भव्य आगाज किया. इस अवसर पर गांधी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक) अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.


कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने कहा, “बाबा साहेब ने हमें सिर्फ संविधान ही नहीं दिया, बल्कि सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की अवधारणा भी दी. आज 142 करोड़ भारतीयों के मन में उनके विचार प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं.” उन्होंने आगे कहा कि “सामाजिक न्याय की लौ को जलाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति पार्टी में शामिल न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए.”


मंत्री आशीष पटेल भी हुए शामिल
विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और सदस्यता अभियान को ऐतिहासिक कदम बताया. इस अवसर पर पार्टी में बरेली से भारी संख्या में लोगों ने सदस्यता ली, जिससे कार्यक्रम में नया जोश और ऊर्जा देखने को मिली.


अलीगढ़: अंबेडकर की 134वीं जयंती पर दलित समाज हुआ एकजुट, रामजीलाल सुमन को लेकर कही बात


मंच पर प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में राज कुमार पाल (प्रदेश अध्यक्ष), नागेंद्र प्रताप सिंह (राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद), गिरजेश पटेल, विनोद गंगवार, एस.पी. कुरील, के.के. पटेल (राष्ट्रीय सचिव), रेखा वर्मा, राम लखन पटेल (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), राम निवास वर्मा (नेता विधान मंडल दल), जय कुमार सिंह जैकी, जीतलाल पटेल और शफीक अहमद अंसारी मौजूद रहे.


इसके अलावा डॉ. सुरभि (विधायकगण), रमेश कुंडे (सदस्य, एससी/एसटी आयोग), करुणा शंकर पटेल (सदस्य, पिछड़ा वर्ग आयोग), सुनील पटेल (जिला अध्यक्ष, शाहजहांपुर), दानिश खान, नितिन पटेल, गजेंद्र श्रीवास्तव, प्यारे लाल वर्मा, बबीता पटेल सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.