Ambedkar Nagar News: जिला जेल में कैदी की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, जेल प्रशासन पर लगाया ये आरोप, केस दर्ज
UP News: बताया गया कि कैदी की अचानक तबियत खराब हुई. देर शाम पहुंचे परिजनों ने मृतक कैदी के शरीर पर चोट के निशान होने की बात कहते हुए पिटाई से मौत का आरोप लगाया.
![Ambedkar Nagar News: जिला जेल में कैदी की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, जेल प्रशासन पर लगाया ये आरोप, केस दर्ज Ambedkar Nagar District Jail Uttar Pradesh relatives allege death of prisoner due to beating case registered ANN Ambedkar Nagar News: जिला जेल में कैदी की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, जेल प्रशासन पर लगाया ये आरोप, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/b7cf9a15d297c33b2a16fe15e7ed228e1659502165_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कैदी की मौत पिटाई के कारण हुई है, उसके सिर में चोट के निशान हैं जिसकी वजह से मौत हुई है. पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामे की सूचना पर एसडीएम और सीओ सदर फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को जांच का भरोसा दिलाकर शांत कराया. मृतक कैदी की पत्नी की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
मौत की वजह बताई तबियत खराब
जिला कारागार में बंद विचाराधीन कैदी रामसागर को कल जेल से मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. बताया गया कि कैदी की अचानक तबियत खराब हुई. देर शाम पहुंचे परिजनों ने मृतक कैदी के शरीर पर चोट के निशान होने की बात कहते हुए पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया. आज दोपहर बाद डॉक्टरो के पैनल से मृतक रामसागर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में परिजनों के साथ ग्रामीण वहां इकठ्ठा हो गए और हंगामा करने लगे. सूचना पर एसडीएम और सीओ सदर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगो को समझा बुझाकर कार्यवाही का भरोसा दिलाकर शांत कराया.
जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा
इसके बाद मृतक कैदी रामसागर की पत्नी विमला देवी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया कि जेलर और उनके साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पूछताछ के नाम पर पिटाई की गई. शरीर और सर पर चोट के निशान हैं इसके बाद अकबरपुर कोतवाली में जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. सीओ सिटी ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)