Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कैदी की मौत पिटाई के कारण हुई है, उसके सिर में चोट के निशान हैं जिसकी वजह से मौत हुई है. पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामे की सूचना पर एसडीएम और सीओ सदर फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को जांच का भरोसा दिलाकर शांत कराया. मृतक कैदी की पत्नी की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


मौत की वजह बताई तबियत खराब
जिला कारागार में बंद विचाराधीन कैदी रामसागर को कल जेल से मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. बताया गया कि कैदी की अचानक तबियत खराब हुई. देर शाम पहुंचे परिजनों ने मृतक कैदी के शरीर पर चोट के निशान होने की बात कहते हुए पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया. आज दोपहर बाद डॉक्टरो के पैनल से मृतक रामसागर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में परिजनों के साथ ग्रामीण वहां इकठ्ठा हो गए और हंगामा करने लगे. सूचना पर एसडीएम और सीओ सदर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगो को समझा बुझाकर कार्यवाही का भरोसा दिलाकर शांत कराया. 


UP Politics: Ramgopal Yadav की चिट्ठी पर Shivpal Yadav ने उठाए सवाल, Azam Khan का नाम लेकर पूछा- लड़ाई अधूरी क्यों?


जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा 
इसके बाद मृतक कैदी रामसागर की पत्नी विमला देवी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया कि जेलर और उनके साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पूछताछ के नाम पर पिटाई की गई. शरीर और सर पर चोट के निशान हैं इसके बाद अकबरपुर कोतवाली में जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. सीओ सिटी ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


Vice-President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए Mayawati ने किया बड़ा एलान, इस उम्मीदवार को वोट करेंगे BSP के सांसद