UP Crime News: अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में प्रेमी ने गोली मारकर खुद की जिंदगी समाप्त कर ली. उसने प्रेमिका के घर पर जान दी. प्रेमी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. मरने से पहले प्रेमी का सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आया है. प्रेमिका के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर शादी का वीडियो भी डाला गया है. फेसबुक पोस्ट में प्रेमिका की बेवफाई पर जान देने की घोषणा की गई है. प्रेमिका की फेसबुक आईडी से 8 पोस्ट किए गए हैं. पोस्ट के जरिए दोनों ने जिंदगी बिताने का वादा किया है.  प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने और मंगल सूत्र पहनाने का वीडियो भी अपलोड किया गया है.


प्रेमिका के घर पहुंचकर प्रेमी ने दी जान


मृतक फूफेरी बहन से प्यार करता था. राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह युवक बुआ के घर पहुंचकर प्रेमिका से मिलने की जिद करने लगा. बुआ ने बेटी को मिलने नहीं दिया. नाराज होकर प्रेमी ने कनपट्टी पर असलहा रखकर फायर कर दिया. घटना में प्रेमी की मौत हो गई. मृतक की पहचान संदीप मौर्य के तौर पर हुई है. 30 वर्षीय संदीप मौर्य इटोली खुर्द का रहने वाला था. प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.


मरने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. अलापुर क्षेत्राधिकारी आर बी सिंह ने बताया कि खुदकुशी मामले की जांच की जा रही है. आगे कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. फूफा ने बताया कि घर से दूर चौराहे पर सो रहा था. फायरिंग की आवाज सुनकर घर पहुंचा. पत्नी और बहू घर पर थे. घर पहुंचने के बाद भतीजा मृत अवस्था में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 


UP News: पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया और प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, चोरी के आरोप में नाबालिगों की बुरी तरह पिटाई