अंबेडकर नगर: माफिया खान मुबारक की 80 लाख की जमीन जब्त, लगाया गया सरकारी संपत्ति का बोर्ड
उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. अंबेडकर नगर में पुलिस ने माफिया खान मुबारक की पौने दो एकड़ अवैध जमीन में लगी फसल ट्रैक्टर से नष्ट कर दी. खान मुबारक पर 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
![अंबेडकर नगर: माफिया खान मुबारक की 80 लाख की जमीन जब्त, लगाया गया सरकारी संपत्ति का बोर्ड ambedkar nagar mafia khan mubarak property worth rs 80 lakhs seized ann अंबेडकर नगर: माफिया खान मुबारक की 80 लाख की जमीन जब्त, लगाया गया सरकारी संपत्ति का बोर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/24023515/khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में पुलिस ने यूपी के टॉप फाइव माफिया खान मुबारक के विरुद्ध लगातार दूसरे दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखी. माफिया की पौने दो एकड़ अवैध जमीन में लगी फसल ट्रैक्टर के जरिए नष्ट की गई. पुलिस ने अब तक माफिया खान मुबारक की लगभग 5 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त या ध्वस्तीकरण की है. पुलिस ने मंगलवार को हंसवर में उसकी 20 दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कराया था. खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी का भाई है. उस पर 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और इस समय खान हरदोई जिले में बंद है.
गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है कार्रवाई यूपी के टॉप फाइव माफिया खान मुबारक पर पुलिस की तरफ से धारा 14 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उसकी करोड़ों की चल-अचल संपत्ति जो कि अवैध रूप से अर्जित की गई थी उसे जब्त या ध्वस्त कर रही है. इसमें अब तक पुलिस ने लगभग 5 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है.
सरकारी संपत्ति का लगा बोर्ड बुधवार को माफिया खान मुबारक की लगभग पौने दो एकड़ जमीन जिसकी कीमत लगभग 80 लाख है जब्त कर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया. इस जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है. जमीन पर लगाई गई धान की फसल को ट्रैक्टर से जुतवा कर नष्ट कर दिया गया है. इससे पहले मंगलवार को खान मुबारक की 20 दुकानों को भी ध्वस्त किया गया था.
यह भी पढ़ें:
कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर मुलायम सिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज, हॉस्पिटल भी हुआ सील
बागपतः थाने में निकलते सांपों से दहशत में हैं पुलिसकर्मी, सरकार से की ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)