Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में बरीक्षा कार्यक्रम के बाद शराब पीने (Drinking) को लेकर दो लोगों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान वहां पहुंचे मां-बेटे की पिकअप वैन (Pick-up) की चपेट में आने से मौत हो गई.
पुलिस मान रही हादसा
परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी तीन सगे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी लिया है. हालांकि, पुलिस का मानना है कि आरोपी पिकअप वैन लेकर भाग रहे थे. इसी दौरान यह घटना हो गई.
शराब के लिए पानी देने पर विवाद
जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव के दलित बस्ती में महेंद्र कुमार के बेटे का शुक्रवार को बरीक्षा का कार्यक्रम था. इसमें गांव के ही पंकज जायसवाल का टेंट का सामान आया था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर शाम पंकज और महेंद्र के बीच शराब पीने के लिए पानी देने की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो आसपास के लोग भी जुट गए.
भीड़ पर वाहन चढ़ाने का आरोप
मृतक के परिजन अरूण कुमार का कहना है कि इसी में सामने सड़क उस पर के रहने वाले सुनील की पत्नी और 12 वर्षीय बेटा भी वहां पहुंच गए. आरोप है कि विवाद के दौरान ही पंकज जायसवाल के दो भाई और भी आ गए. इसके बाद समान ले जाने के लिए लाए पिकअप वैन से जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि ये तमाशा देखने आए हैं. इसके बाद पिकअप वैन को भीड़ के ऊपर जान से मारने की नीयत से चढ़ा दिया. इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए. इसमें महिला विनीता और उसका बेटा प्रिंस गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जानिए क्या कहा एएसपी ने
मां-बेटे की मौत के मामले में एएसपी संजय कुमार राय ने बताया कि विवाद के बाद मौके पर भीड़ जुट गई थी. इसके बाद पंकज जायसवाल पिकअप लेकर भागने लगा. इसी दौरान महिला और उसका बेटा पिकअप वैन की चपेट में आ गए. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Afzal Ansari Sentenced: अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता जाना तय, गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा