Ambedkar Nagar Crime News: अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में एक सनसनीखेज घटना घटी है. दरअसल, यहां बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की हत्या (Murder) कर दी. यह पूरा मामला जमीन विवाद और एक ही महिला से दोनो के संबंध के कारण हुई. इस घटना में बड़े भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर उसका शव गांव के बाहर फेंक दिया. वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो चौंकाने वाला सच सबके सामने आया.
बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के हरसंभार गांव के पास 20 जुलाई की सुबह एक युवक शव मिला था. जिसकी शिनाख्त संदीप यादव निवासी नरकटा वैरागीपुर के रूप में हुई. मृतक के भाई दिलीप यादव ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया था. पुलिस ने दो दिन बाद उनमें से एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. पर पुलिस को आरोपियों के तार मृतक से जुड़ते नहीं दिखे.
इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस और वैज्ञानिक विधि का सहारा लिया. जिसके बाद जो सबूत सामने आए उसमें मुकदमा वादी यानी मृतक का भाई ही मास्टर माइंड निकला. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसका अपने भाई संदीप से जमीन को लेकर विवाद था और साथ ही एक महिला से दोनो के संबंध को लेकर भी झगड़ा था. इसी को लेकर उसने हत्या का प्लान बनाया और अपने दो साथियों को पैसे का लालच देकर प्लान में शामिल किया.
पुलिस के जांच में हुआ खुलासा
वहीं हत्या के प्नान के बाद 19-20 जुलाई की रात को संदीप को बुलाकर हर सम्भार स्कूल के पास लेकर गया और वहीं पर अपने साथियों के साथ मिलकर उसका चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने उसके शव को वहीं पर फेंक दिया और घर चला आया. सुबह जब हो हल्ला हुआ तो दिलीप भी घटना स्थल पर पहुंचा. उसने दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया. जिसमे से एक से उसका विवाद चल रहा था. वहीं एक का संदीप से झगड़ा हुआ था.
बड़ा भाई निकला हत्या का मास्टर माइंड
वहीं पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18/19 रात को जुलाई की रात को एक लड़के का गला काटकर हत्या किया हुआ शव बरामद हुआ था. उसके बाद उसके भाई द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें कुछ लोगों को नामजद किया गया और ये कहा गया कि इन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर शव फेंका है. इस मामले में जब इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक विधि से विवेचना की गई, तो इसमें तीन मुल्जिम पकड़े गए जिसमें मृतक का बड़ा भाई शामिल था, उसी ने ये हत्या करवाई थी.
उसने अपने दो सहयोगियों के माध्यम से नशीली गोलियां खरीदीं, चाकू खरीदा, इन सबके सीसीटीवी फूटेज मिले हैं. जहां पर इसने चाकू को शार्प करवाया वहां लोगों के बयान और इसके फूटेज भी हैं और जिस जगह पर ये घटना की गई उस घटनास्थल पर इसके सेल आईडी मौजूद भी रही है. इसकी हीं मोटरसाइकिल से मारने वाले दोनों लड़के आए थे. इस घटना के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
UP में सपा की सरकार बनने पर बोले Azam Khan- हम सिकंदर नहीं बंदर बन गए, अखिलेश यादव के लिए कही ये बात
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, इन 4 आरोपियों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई