अंबेडकरनगर पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन, दो गिरफ्तार
UP News: अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर में देर रात गो तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. फरार गो तस्करों की तलाश के लिए रविवार को एएसपी की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स के साथ गो तस्करों के गांव में छापेमारी कर एक एक घर मे तलाशी की गई. पुलिस दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए दोनों सन्दिग्ध फरार चल रहे गो तस्करों के सम्पर्क में थे.
दरअसल इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस बीते दिन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी दो बाइको पर चार लोग आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब दोनो बाइको को रुकवाने का प्रयास किया तो उनमें से एक एसबीबीएल बंदूक से पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस ने किसी तरह दो आरोपियों को दबोच लिया लेकिन दो फरार होने में सफल रहे. पकड़े गए दोनो लोगों के पास से गो मांस, 4 चापड़, बाइक बरामद किया गया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि वह इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अलनपुर गांव के रहने वाले है.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स अलनपुर गांव पहुंचा जिसमे पुरुष सिपाहियों के साथ महिला सिपाही भी शामिल थी. पुलिस ने अलनपुर गांव में पहुंच कर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है. अलनपुर में गांव में घंटों चली पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा रहा. सीओ टाण्डा ने बताया कि अपराधियों के सत्यापन के लिए सर्च अभियान चलाया गया. पुराने अपराधियो का सत्यापन किया गया. जो दो लोग हिरासत में लिए गए है उनका सम्पर्क फरार अपराधियो से सामने आया है. इस लिए इन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की जाएगी.
(यज्ञेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: आगरा में महिला की मौत, घर के आंगन में मिला अधजला शव, पुलिस जांच में जुटी