Ambedkar Nagar Murder News: अंबेडकर नगर पुल‍िस ने कंडोम की मदद से अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुल‍िस ने सहरानपुर से हत्‍या के आरोप‍ितों को दबोचा है. केस अब पुलिस ट्रेनिंग का स्टडी मैटेरियल बनेगा. कत्ल की केस स्टडी मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजी जाएगी. 11 जून को बंद पड़े स्कूल से 90 प्रतिशत पुलिस को जलता हुआ शव मिला था. स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के बाद पता चला कि शव पुरुष का है. पुलिस ने शव की पहचान करने की कवायद की. काफी मशकक्त के बाद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. छानबीन में मौके से पुलिस को कंडोम का पैकेट मिला. बंद पड़े स्कूल से मिला कंडोम का पैकेट पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित हुआ.


कंडोम की मदद से अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश


कंडोम की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही. पुलिस ने पुलिस ने बरामद कंडोम की पड़ताल शुरू की. दवा कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क करने पर मालूम हुआ कि कंडोम दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के जिलों में मिलता है. पुलिस की शक की सुई पश्चिमी यूपी से आए लोगों की ओर मुड़ गई. सर्विलांस सेल की मदद से घटनास्थल के आसपास मोबाइल नंबरों की लोकेशन का पता लगाया गया. पुलिस चार नंबरों को ट्रेस करने में सफल रही और एक नंबर बंद मिला.


पता चला कि बंद नंबर मृतक का है. पुलिस ने छानबीन और तेज कर दी. छानबीन के दौरान मालूम हुआ कि सहारनपुर सर्कस लगाने आए चार लोगों में से एक लापता है. इनपुट के आधार पर पुलिस की खोजबीन रंग लाई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ में मृतक की शिनाख्त हो गई. मृतक का नाम अजब सिंह था. उसका प्रेम संबंध आरोपियों में से एक की बहन के साथ था. बार-बार मना करने के बावजदू अजब सिंह हरकतों से बाज नहीं आया. सर्कस का सामान बेचे जाने से भी आरोपी अजब सिंह के खिलाफ हो गए.


पुलिस ट्रेनिंग के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगा केस


वारदात की रात साजिश के तहत सर्कस कलाकार अजब सिंह को आरोपियों ने खंडहरनुमा इमारत में इरफान, फरमान और इमरान ने जमकर शराब पिलाई. नशे में होने के बाद अजब सिंह की ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपियों ने मृतक की जेब से कंडोम का पैकेट निकालकर मौके पर फेंक दिया और शव को आग लगाकर फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अंधे कत्ल का केस स्टडी मुरादाबाद पुलिस सेंटर भेजने का फैसला किया है. मंजूरी मिलने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले पुलिसकर्मियों को पढ़ाया जाएगा. 


UP Crime: अयोध्या में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को किया गायब, हरकत में आई पुलिस